मीरा चोपड़ा ने कहा कोविड 19 से नहीं, खराब स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण हुई कज़िन्स की मौत!

    मीरा चोपड़ा ने कहा खराब स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण हुई कज़िन्स की मौत

    मीरा चोपड़ा ने कहा कोविड 19 से नहीं, खराब स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण हुई कज़िन्स की मौत!

    कोरोना की दूसरी ;आहार ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। हर रोज़ इस महामारी के रिकॉर्ड केस सामने आ रहे हैं और मौतों का आंकड़ा आसमान छू रहा है। इस भयंकर दौर में देश की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहद कमजोर और अप्रभावी साबित हुई है। आम जनता ही नहीं, सेलेब्रिटीज़ ने भी इस दौर में कई अपनों को खोया है। एक्टर मीरा चोपड़ा ने इस भयानक दौर में अपने दो कज़िन्स को खो दिया। पिछले 10 दिनों में घर के दो सदस्यों को खो देने वालीं मीरा उदास हैं, निराश हैं और गुस्सा भी हैं। इन मौतों के लिए वो कोरोनावायरस नहीं, देश के मेडिकल सिस्टम को दोष दे रही हैं।

    हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मीरा ने कहा, “मैंने दो बेहद करीबी कज़िन्स को खो दिया, कोविड 19 के कारण नहीं, बल्कि इसलिए क्योंकि स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह ढह चुकी है। मेरे एक कज़िन को लगभग दो दिनों तक बेंगलुरु में आईसीयू बेड नहीं मिला, और दूसरे कीमौत इसलिए हुई कि उसका ऑक्सिजन लेवल अचानक गिर गया”। उनके दोनों कज़िन्स की उम्र 40 साल के करीब ही थी, उर उनका जाना एक दाग छोड़ गया है। मीरा ने दुखी मन से कहा कि ये बहुत निराशाजनक और डिप्रेसिंग है कि वे उन्हें बचाने के लिए कुछ नहीं कर सके। वो लगातार इस डर में हैं कि आगे क्या होगा। गुस्से से भरकर वो आगे कहती हैं, “गुस्सा इतना ज़्यादा है कि पहली बार मुझे ये लग रहा है कि हमारे देश का कचरा बन गया है। ऑक्सिजन, इंजेक्शन और दवाइयाँ और हॉस्पिटल में बेड अरेंज करने की ज़िम्मेदारी हमारी नहीं है। हमारे लिए ये सब करना सरकार की ज़िम्मेदारी है। लेकिन वो अपने ही नागरिकों की जान बचाने में नाकामयाब रही है”।