अगर इन उम्मीदों पर खरी उतरी फिल्म 'फन्ने खान' तो सुपरहिट होने से कोई नहीं रोक पायेगा !

    अगर इन उम्मीदों पर खरी उतरी फिल्म 'फन्ने खान' तो सुपरहिट होने से कोई नहीं रोक पायेगा !

    अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘फन्ने खान’ इस शुक्रवार यानि 3 अगस्त को सभी सिनेमाघर में रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म से अतुल मांजरेकर डायरेक्शन में अपना डेब्यू कर रहे हैं। ये एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है। जिसकी कहानी काफी हद तक ट्रेलर देख कर समझ आ गई है। जहां एक पिता अपनी बेटी को बड़ी सिंगर बनते देखना चाहता है। साधारण सी लगने वाली इस कहानी को डायरेक्टर ने ट्रेलर में तो अच्छे से दिखाया है अब पूरी फिल्म कैसी है ये तो रिलीज़ होने के बाद पता चलेगा।

    तो फिल्म रिलीज़ होने से पहले हमें इन तीनों दिग्गज की फिल्म से कुछ खास उम्मीदें हैं -

    उम्मीद नंबर 1- कहानी/प्लाट

    फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक आम आदमी जो कभी बड़ा सिंगर बनना चाहता था। लेकिन नहीं बन पाया अब वो चाहता है कि उसकी बेटी सुपरस्टार बने। मौहल्ले की गलियों में नहीं वो स्टेज पर गाये। फिल्म में सुपरस्टार के किरदार में ऐश्वर्या राय हैं, जो बड़ी सिंगर हैं। राजकुमार राव दोस्ती निभाने के चलते बेबी सिंह यानि ऐश्वर्या का किडनैप कर लेते हैं। और फिर यहां से शुरू होती है असली कहानी। कहीं खिन ये कहानी आमिर खान और ज़ायरा वसीम स्टारर फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार से मिलती जुलती लगती है। कहानी बेहद साधारण हैं। लेकिन अब फिल्म से उम्मीद है की इस सिंपल कहानी को किस ट्विस्ट के साथ दिखाया जायेगा।

    उम्मीद नंबर 2- परफॉरमेंस

    इस फिल्म में लम्बे समय बाद ऐश्वर्या और अनिल कपूर साथ में नज़र आने वाले हैं। हालांकि दोनों के बीच कोई रोमांटिक सीन नहीं है। लेकिन फिर भी दोनों का साथ में सालों बाद आना अपने आप में हमारी उम्मीदों को बढ़ा रहा है। उपर से उसमें राजकुमार राव का तड़का है। तो फिल्म में बड़े ट्विस्ट का काम कर सकता है। इन तीन बड़े स्टार्स के बाद दिव्या दत्ता भी फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं। अब इतने सारे स्टार्स एक जगह एक फिल्म में काम क्र रहे हो तो अच्छी एक्टिंग की उम्मीद तो की ही जा सकती है।

    उम्मीद नंबर 3- केमिस्ट्री

    बेशक फिल्म के इमोशनल कहानी पर आधारित है जहां पिता अपनी बेटी का सिंगर बनने का सपना पूरा करता है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ राजकुमार राव और ऐश्वर्या राय के बीच की केमिस्ट्री दिखाई गई है। जो ट्रेलर के हिसाब काफी अच्छी लग रही है। दोनों पहली बार किसी फिल्म का हिस्सा है और साथ में एक जोड़ी के तौर पर नज़र आने वाले हैं। तो इस जोड़ी से हमारी कुछ ज्यादा ही उम्मीदें हैं !

    उम्मीद नंबर 4- डायरेक्शन

    इस फिल्म से अतुल मांजेकर डायरेक्शन में अपना डेब्यू कर रहे हैं। ये उनकी पहली फिल्म है। और पहली फिल्म में वो इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों को डायरेक्ट कर रहे हैं। तो अतुल और उनकी पहली डायरेक्टोरियल फिल्म देखने के लिए थोड़ी एक्साइटमेंट तो बनती है। उम्मीद की जा रही है कि उनकी ये पहली फिल्म धमाकेदार कमाई करे।

    उम्मीद नंबर 5- म्यूजिक

    फिल्म के एक म्यूजिकल ड्रामा है। एक गाली-मोहल्ले में गाना गाने वाला सिंगर। फिर बेटी लता के सिंगर बनने के सपने। फिर सुपरस्टार ऐश्वर्या उर्फ़ बेबी सिंह के बड़ी सिंगर। तो पूरी फिल्म ही म्यूजिकल है। अब ऐसी फिल्म में अगर म्यूजिक ही अच्छा न हो तो वो सही नहीं है। वैसे अभी तक फिल्म के करीब 3 गाने बाहर गाये हैं। जिन्हें ऑडियंस ने काफी पसंद भी किया है।