अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'तेजाब' का रीमेक बनने को तैयार, मुराद खेतानी ने खरीदे राइट्स

    अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'तेजाब' का रीमेक बनने को तैयार

    अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'तेजाब' का रीमेक बनने को तैयार, मुराद खेतानी ने खरीदे राइट्स

    1988 में रिलीज़ हुई अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म ‘तेज़ाब’ को खूब पसंद किया गया था। इस कल्ट फिल्म के गाने हो, कहानी हो या एक्टर्स की परफॉरमेंस, सभी आज तक ताज़ा है। ऐसे में अगर फिल्म के रीमेक की खबर सामने आये तो ये सोने पर सुहागा है। खबरों की माने तो प्रोड्यूसर मुराद खेतानी ने इस फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं।

    प्रोड्यूसर मुराद खेतानी ने हाल में दो बड़ी फिल्मों के राइट्स खरीदे हैं। इसमें अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘नमक हलाल’ और अनिल कपूर माधुरी दीक्षित की ‘तेज़ाब’ शामिल है। इस बारे में सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया - “तेजाब के रीमेक के लिए दो प्रोड्यूसर्स राइट्स खरीदना चाहते थे। लेकिन मुराद खेतानी ने दूसरे प्रोड्यूसर्स से ज्यादा कीमत देकर तेजाब के राइट्स खरीद लिए। एक बार जब भूल भूलैया 2 और थड़म पूरी हो जाएगी उसके बाद ही मुराद खेतानी तेजाब के रीमेक पर काम करेंगे। इसके अलावा उनके पास नमक हलाल भी है और उसके बाद तेजाब, इस तरह से यह उनकी चौथी रीमेक होगी ।”मतलब इससे तो साफ़ हो गया है कि लंबे इंतजार के बाद ही सही लेकिन ‘तेजाब’ का रीमेक जरुर देखने को मिलेगा।

    बता दें, मेकर्स चाहते हैं कि ‘तेजाब’ के रीमेक की कहानी आज की पीढ़ी के हिसाब से तैयार की जाएगी। उसमें नए एक्टर्स होंगे, नया म्यूजिक और पुराने फ्लेवर के साथ पुरानी कहानी। अब फिल्म में आइकोनिक गाने ‘एक दो तीन’ का भी मॉडर्न वर्जन होगा? अनिल कपूर, माधुरी नज़र आयेंगे या नहीं ये अभी पक्की बात नहीं है। ये जरुर कन्फर्म है कि कि ‘तेज़ाब’ फिर से रिलीज़ होगी।