अंकिता लोखंडे ने शिबानी दांडेकर के '2 सेकंड के फेम' कमेन्ट का दिया जवाब- टीवी एक्टर्स को छोटा समझना बंद करो!

    अंकिता लोखंडे ने '2 सेकंड के फेम' कमेन्ट का दिया जवाब

    अंकिता लोखंडे ने शिबानी दांडेकर के '2 सेकंड के फेम' कमेन्ट का दिया जवाब- टीवी एक्टर्स को छोटा समझना बंद करो!

    सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड, एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लंबा सा नोट शेयर करते हुए कहा था की उन्होने सुशांत की मौत को कभी भी ‘हत्या’ नहीं बताया और न ही किसी व्यक्ति पर इसके लिए आरोप लगाया है। अंकिता ने खुद के लिए ‘सुशांत की विधवा’ जैसे शब्द इस्तेमाल करने पर भी जवाब दिया।

    रिया चक्रवर्ती की दोस्त, एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर ने अंकिता के इस पोस्ट पर कमेन्ट करते हुए कहा कि उन्हें बस ‘2 सेकंड का फेम’ चाहिए, और इस पूरे मामले के पीछे वो एक बहुत बड़ा कारण हैं क्योंकि उन्होने सुशांत के साथ अपने रिश्ते की समस्याओं से कभी सही से डील नहीं किया। अब अंकिता ने एक और लंबा पोस्ट लिखते हुए शिबानी की बातों का जवाब दिया है।

    अंकिता ने लिखा, “’2 सेकेंड की फेम’..इस बात से मैं आज सोच में पड़ गई हूं। मैं एक छोटे शहर और एक साधारण परिवार से आती हूं। मेरे पास खुद को दिखाने के लिए कोई फैंसी शिक्षा नहीं थी। मैंने 'जी सिने स्टार की खोज’ नाम के शो से साल 2004 में टेलीविजन इंडस्ट्री में कदम रखा। लेकिन मेरा असली सफर 2009 में "पवित्र रिश्ता" शो के साथ शुरू हुआ, जो 2014 तक चला। मैं अगर यहां ये नहीं बताती कि ये शो लगातार 6 साल तक टेलीविजन पर हाई टीआरपी वाले धारावाहिकों में से एक रहा, तो ये अन्याय होगा।“

    ‘पवित्र रिश्ता’ से मिली पॉपुलैरिटी पर अंकिता ने कहा, “फेम सिर्फ जनता से मिले प्यार और गर्मजोशी का एक बाय-प्रोडक्ट है। दर्शकों के साथ-साथ, मैं अभी भी 'अर्चना' के साथ जुड़ा हुआ महसूस करती हूं। मेरी किस्मत और लोग मुझ पर अपनी कृपा बरसाते हैं, प्यार बरसाते हैं। बतौर एक्टर, जितना हो सके उतने अलग-अलग रोल करने की चाह की वजह से मैं एक्सप्लोर करने लगी। किस्मत से, मुझे मणिकर्णिका के साथ-साथ बागी 3 में भी काम करने का मौका मिला।”

    शिबानी की बात का कड़ा जवाब देते हुए अंकिता ने लिखा, “मैं पिछले 17 सालों से टीवी और बॉलीवुड में एक्टर हूं। अब जब मैं अपने दोस्त के लिए न्याय का समर्थन करने की कोशिश कर रही हूं,  तो किसी ने कहा कि मैं ऐसा इसलिए कर रही हूं क्योंकि मुझे 2 सेकेंड का फेम चाहिए। क्या इसलिए कि मैंने ज्यादातर टीवी पर काम किया है और बॉलीवुड में नहीं? क्या इसीलिए आप उस व्यक्ति के लिए एक स्टैंड लेंगे जिसके साथ आपका लगभग एक दशक से रिश्ता है? अगर मेरे शब्दों को ‘भद्दा’ कहने के पीछे ये कारण था, तो टीवी एक्टर्स को नीची नज़र से देखना बंद कर दीजिए। टीवी इंडस्ट्री में भी एक्टर्स को उतनी ही मेहनत और डेडिकेशन लगती है जितनी कि बॉलीवुड में। मुझे टेलीविजन एक्टर होने पर गर्व है। मैं हमेशा उन लोगों के लिए अपनी आवाज उठाऊंगी जिन्हें मैं प्यार करती हूं और जिनकी परवाह करती हूं।“

    हिना खान, देवोलीना भट्टाचार्जी, रश्मि देसाई और रवि दुबे जैसे, टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े नामों ने अंकिता की बात का सपोर्ट किया और उनके साथ खड़े हुए।