फिल्म 'अन्नियन' के प्रोड्यूसर वी रविचंद्रन को डायरेक्टर शंकर का तगड़ा जवाब, कहा आपके पास नहीं है राइट्स

    'अन्नियन' के प्रोड्यूसर वी रविचंद्रन को डायरेक्टर शंकर का तगड़ा जवाब

    फिल्म 'अन्नियन' के प्रोड्यूसर वी रविचंद्रन को डायरेक्टर शंकर का तगड़ा जवाब, कहा आपके पास नहीं है राइट्स

    साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर डायरेक्टर शंकर ने बीते बुधवार को अन्नियन के हिंदी रीमेक का एलान किया था। साल 2005 में तमिल में रिलीज़ हुई अन्नियन में विक्रम ने लीड किरदार निभाया था। वहीं इसके हिंदी रीमेक में रणवीर सिंह लीड में नज़र आने वाले हैं। लेकिन ये फिल्म तब विवादों में घिर गई जब तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘अन्नियन’ के प्रोड्यूसर वी रविचंद्रन ने इस फिल्म की कहानी पर अपना हक़ जताया और शंकर से ये फिल्म रोक देने की हिदायत दी।

    अब प्रोड्यूसर को डायरेक्टर शंकर ने तगड़ा जवाब दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये फिल्म की कहानी और स्क्रिप्ट पर अपना अधिकार बताया है। शंकर कहते हैं –14 अप्रैल को आपका मेल पाकर मैं हैरान हो गया, जिसमें आपने कहा है कि अन्नियन की कहानी के मालिक आप हैं। इस बारे में मैं यह कहना चाहूंगा कि फ़िल्म 2005 में रिलीज़ हुई थी और इससे जुड़ा हर व्यक्ति जानता है कि इसकी कहानी और स्क्रिप्ट दोनों पूरी तरह मेरी हैं। दरअसल, फ़िल्म इस टैग के साथ रिलीज़ हुई थी- स्टोरी, स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन- शंकर द्वारा। मैंने फ़िल्म की कहानी और स्क्रिप्ट लिखित में किसी को नहीं दी है और इस स्क्रिप्ट को जिस तरह से चाहूं इस्तेमाल करने का अधिकार मेरे पास है। एक साहित्यिक रचना के लिए मेरे अधिकारों में किसी दूसरे का हस्तक्षेप नहीं हो सकता।

    आगे शंकर ने स्वर्गीय लेखक सुजाता के नाम पर हैरानी जताते हुए बताया कि वही थे जिन्होंने उन्हें डायलॉग लिखने के लिए अपने साथ फिल्म में शामिल किया था। सिर्फ डायलॉग के अलावा फिल्म से सुजाता का कोई कनेक्शन नहीं हैं। अन्नियन के रीमेक का अधिकार किसी भी तरह निर्माता के पास नहीं है, क्योंकि ऐसे कोई अधिकार लिखित में आपको नहीं दिये गये हैं। जब लिखित में कुछ नहीं दिया गया है तो यह सोचना भी बेकार है कि कहानी के अधिकार आपके पास हैं। शंकर ने आखिर में कहा-‘फ़िल्म की सफलता से आप बहुत कुछ हासिल कर चुके हैं और अब मेरे भावी प्रोजेक्ट में से भी अपनी हिस्सेदारी चाह रहे हैं, जिसका आपसे कोई संबंध नहीं है। मैं तो बस यही चाहूंगा कि इस सफाई के बाद आपको सद्बुद्धि मिल और आप बेकार के दावे छोड़ दें।‘

    बता दें, अन्नियन के हिंदी रीमेक से डायरेक्टर शंकर करीब 20 साल बाद हिंदी सिनेमा में अपनी वापसी कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने साल 2001 में आई अनिल कपूर की फिल्म ‘नायक’ का डायरेक्शन किया था। ये भी तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक थी। वहीं रणवीर कपूर भी अपनी फिल्म ‘सर्कस’ की शूटिंग खत्म करने में लगे हुए हैं। इसके बाद अन्नियन हिंदी रीमेक पर काम शुरू होगा। इस साल उनकी 83, जयेशभाई जोरदार और सर्कस रिलीज़ हो सकती है।