Anti CAA Protests: क़ानून के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन में जनता के साथ खड़े हुए बॉलीवुड सेलेब्स!

    Anti CAA Protests: विरोध प्रदर्शन में जनता के साथ खड़े हुए सेलेब्स

    Anti CAA Protests: क़ानून के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन में जनता के साथ खड़े हुए बॉलीवुड सेलेब्स!

    सिटीजनशिप एमेंडमेंट एक्ट (CAA) 2019 को लेकर हो रहे विरोश प्रदर्शनों ने बहुत बड़ा रूप ले लिया है और फ़िलहाल देशभर के अलग-अलग कोनों में लोग इस नए कानून के खिलाफ प्रोटेस्ट में हिस्सा ले रहे हैं। इस कानून के विरोध में कुछ समय पहले प्रदर्शन कर रहे जामिया यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों पर बहुत कड़ी और निर्दयी पुलिस्र कार्रवाई की विरोध भी देश भर में हो रहा है। और जब इतना कुछ चल रहा हो तो बॉलीवुड सेलेब्स भी भला कब तक पीछे रहते। बॉलीवुड के बड़े नामों ने एंटी CAA प्रोटेस्ट का विरोध करते हुए, इस बिल के खिलाफ खड़े प्रदर्शनकारियों के सपोर्ट में ट्वीट किए। आइए आपको दिखाते हैं एंटी CAA प्रदर्शन कर रहे लोगों के सपोर्ट में बॉलीवुड सेलेब्स ने क्या कहा:

    हुमा कुरैशी 

    अभी सुना-दिल्ली से मेरे थिएटर टीचर एन के शर्मा, जिन्हें मंडी हाउस थिएटर सर्कल्स में प्यार से पंडित जी भी कहा जाता है, को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।’ 

    अनुराग कश्यप

    अनुराग ने लिखा, ‘किसी को इतना मत डराओ कि डर ही ख़त्म हो जाए #Emergency2019 

    कोंकणा सेनशर्मा

    इन्होने लिखा, ‘चुप मत रहें मगर हिंसा न करें।’ 

    सुधीर मिश्रा

    डायरेक्टर सुधीर ने लिखा, ‘कृपया विरोध प्रदर्शनों को सेलेब्रिटी मार्च न बनाएं। इसे हर फील्ड से आए लोग लीद कर रहे हैं खासकर स्टूडेंट्स और यंग लोग। सेलिब्रिटीज को लोगों के पीछे चलना चाहिए। युवाओं को पुराने लोगों को रास्ता दिखाना चाहिए।’ 

    मोहम्मद जीशान अयूब

    आर्टिकल 15 एक्टर ने कहा, ‘तो साहब, इन्टरनेट बंद, फिर अरेस्ट्स, फिर मार पिटाई, फिर फेक न्यूज़, फिर सब नॉर्मल? या मैंने कोई स्टेप मिस कर दिया? और फिर रिपीट??!!’ 

    वीर दास

    इन्होने लिखा, ‘एक तरीके से या दूसरे से। हार हो या जीत हो। लेकिन इसके अंत में इस बारे में कोई कन्फ्यूज़न नहीं रह जाएगा कि ये सरकार क्या है।’ 

    शबाना आज़मी

    शबाना आज़मी ने कड़े सवालों भरा एक वीडियो पोस्ट करते हुए सिर्फ इतना लिखा- जवाब दो!