सब्जियां बेच रहे बालिका वधु के डायरेक्टर की मदद के लिए सामने आये अनूप सोनी, ट्वीट कर दी जानकारी

    सब्जियां बेच रहे बालिका वधु के डायरेक्टर की मदद के लिए सामने आये अनूप सोनी

    सब्जियां बेच रहे बालिका वधु के डायरेक्टर की मदद के लिए सामने आये अनूप सोनी, ट्वीट कर दी जानकारी

    कोरोना वायरस महामारी ने आर्थिक स्थिति को बिगाड़ दिया है। इस स्थिति में लोगों की जमा पूंजी सब खत्म हो गई है तो लोग छोटा मोटा काम कर परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ कलर्स के सबसे पॉपुलर टीवी सीरियल बालिका वधु के डायरेक्टर के साथ भी हुआ। इतना पॉपुलर सीरियल बनाने वाले डायरेक्टर राम वृक्षा गौड़ को मज़बूरी में ठेले पर सब्जियां बेचनी पड़ रही है। अब मदद के लिए उनकी टीम सामने आ रही है।

    सब्जियां बेच रहे बालिका वधु के डायरेक्टर की मदद के लिए सामने आये अनूप सोनी, ट्वीट कर दी जानकारी

    अपने डायरेक्टर की ऐसी हालत देख बालिका वधु में भैरव का किरदार निभाने वाले अनूप सोनी ने इस बात को दुखद बताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि बालिका वधु की एक टीम उनसे सम्पर्क करने की कोशिश कर रही है।

    सब्जियां बेच रहे बालिका वधु के डायरेक्टर की मदद के लिए सामने आये अनूप सोनी, ट्वीट कर दी जानकारी

    बता दें, उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ के रहने वाले राम इस वक़्त अपने घर पर ही हैं और परिवार की आर्थिक मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। राम मार्च में एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में आजमगढ़ आये थे। उसी दौरान कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन हुआ और वो वापस मुंबई नहीं लौट पाए। इस दौरन परिवार की मदद करने के लिए राम ने पिता का सब्जी का ठेला अपने हाथों में ले लिया और घर घर जा कर सब्जियां बेचने लगे। राम ने कहा उन्हें इस काम के बारे में जानकारी है और उन्हें कोई खेद नहीं। उम्मीद है राम तक जल्द मदद पहुंच सके और वो जल्द मुंबई वापस लौट कर अपना काम करें।