सुशांत के निधन पर बोले अनुपम खेर- किसी के सपने अधूरे कुचले जाने का सिंबल हैं वो!'

    सुशांत के निधन पर अनुपम खेर ने कही ये बात

    सुशांत के निधन पर बोले अनुपम खेर- किसी के सपने अधूरे कुचले जाने का सिंबल हैं वो!'

    सुशांत सिंह राजपूत का निधन एक ऐसी घटना था जैस्पर आज भी लोगों को यकीन नहीं हो रहा है। कथित तौर पर आत्महत्या बताए गए इस मामले में फिलहाल ED और CBI जैसी दो बड़ी जांच एजेंसीज़ का इंवेस्टिगेशन चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट में भी इस केस से जुड़े एक मामले की सुनवाई हो चुकी है। लेकिन सुशांत के निधन को लेकर सबसे ज़्यादा चर्चा और कोहराम मचा हुआ है सोशल मीडिया पर और बॉलीवुड इंडस्ट्री भी अपने एक सुपर टैलेंटेड और यंग स्टार के जाने से सकते में आ गई है।

    अब वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने एक चैनल को इंटरव्यू देते हुए बताया है की सुशांत के असमय निधन पर उन्हें क्या महसूस हुआ। टाइम्स नाओ से बात करते हुए अनुपम ने कहा, ‘वो, किसी का सपना बीच में कुचले जाने का सिंबल हैं और यही इस पूरी कहानी का अन्याय है। यही इस पूरी कहानी की उदासी है। आज मैंने उनके 3-4 वीडियो देखे जो मीडिया में आए और उनमें से एक में ओ भजन गा रहे हैं, एकमेन अपनी बहन के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं, एक में वो ड्राइव कर रहे हैं, मेरा दिल उन्हें महसूस करता है।’

    सुशांत के निधन का कारण शुरुआत में मेंटल इलनेस बताया गया था। अनुपम इस बात से इंकार करते हुए कहते हैं, ‘हम उस दौर में नहीं हैं जहां पता न लगाया जा सके कि क्या हुआ था। डिप्रेशन के बारे में ये पूरी थ्योरी, उदासी के बारे में, और इस सब के बारे में बिलकुल बकवास है क्योंकि इसका कोई सुबूत नहीं है। मैं कोई गणित नहीं लगा रहा कि ऐसा हुआ होगा, ऐसा नहीं हुआ होगा।’


    7