अनुपम खेर के ‘प्रोजेक्ट हील इंडिया’ ने बीएमसी को दान किए ऑक्सिजन कन्संट्रेटर और बाइपैप मशीनें!

    अनुपम खेर के ‘प्रोजेक्ट हील इंडिया’ ने बीएमसी को दान किए ऑक्सिजन कन्संट्रेटर

    अनुपम खेर के ‘प्रोजेक्ट हील इंडिया’ ने बीएमसी को दान किए ऑक्सिजन कन्संट्रेटर और बाइपैप मशीनें!

    भारत में कोरोना की दूसरी लहर भयानक तरीके से असर दिखा रही है और मेडिकल ढांचा पूरी तरह तबाह हो चुका है। ऐसे में एनजीओ और सेलेब्रिटीज द्वारा की जा रही मदद उम्मीद की एक बहुत बड़ी किरण बनकर सामने आई है। हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार अपने अपने तरीके से, जितना योगदान कर पा रहे हैं, कर रहे हैं। अब सीनियर एक्टर अनुपम खेर की फ़ाउंडेशन ने आगे बढ़कर ज़रूरतमंदों की मदद की है। ज्खबर के मुताबिक। अनुपम खेर फ़ाउंडेशन ने डॉक्टर आशुतोष तिवारी (ग्लोबल कैंसर फ़ाउंडेशन, यूएसए) और बाबा कल्याणी (भारत फ़ोर्ज) के साथ मिलकर हाल ही में ‘प्रोजेक्ट हील इंडिया’ शुरू किया था।

    ‘प्रोजेक्ट हील इंडिया’ ने शनिवार को मुंबई के नगर निगम बीएमसी को, उनके कोरोना वारियर्स के लिए 5 बाइपैप मशीनें और 5 ऑक्सिजन कन्संट्रेटर दान किए हैं। इस प्रोजेक्ट के ज़रिए अनुपान और उनकी ये टीम, भारत के अस्पतालों और मेडिकल फेसिलिटीज़ को जीवन रक्षक उपकरण और डिवाइस उपलब्ध कराने के लिए काम कर रहे हैं। बता दें, सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी और सरकार का अथक सपोर्ट करने के लिए अनुपम ने हाल ही में ट्विटर पर कहा था, “सरकार ओ ये समझना होगा कि जीवन में छवि बनाने के अलावा भी काम हैं”।