'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के 7 साल पूरे होने पर बोले अनुराग कश्यप- फिल्म ने जिंदगी बर्बाद कर दी

    ‘गैेंग्स ऑफ वासेपुर’ से जिंदगी बर्बाद हो गई: अनुराग कश्यप

    'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के 7 साल पूरे होने पर बोले अनुराग कश्यप-  फिल्म ने जिंदगी बर्बाद कर दी

    बॉलीवुड के माने जाने डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' को 7 साल हो गए हैं, लेकिन उन्होंने अब उनका है कहना है कि जबसे उन्होंने ये फिल्म बनाई है तबसे उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई है। उन्होंने ट्वीट करके इसके बारे में बताया है। उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा, ''आज से सात साल पहले मेरी ज़िंदगी खराब हो गई थी. तब से ही लोग मुझसे एक ही तरह की चीज बार बार कराना चाहते हैं। मैं पिछले काफी समय से इन अपेक्षाओं से लड़ने की नाकाम कोशिश कर रहा हूं. उम्मीद करता हूं कि 2019 में ये साढ़े साती खत्म हो जाएगी।''

    'गैंग्स ऑफ वासेपुर' दो पार्ट में बनी थी और दोनों को लोगों ने बेहद पसंद की थी। फिल्म झारखंड के धनबाद जिले में स्थित वासेपुर पर आधारित है, जिसमें मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पीयूष मिश्रा और रिचा चड्ढा प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे। पंकज त्रिपाठी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे सितारों की तबसे तो जिंदगी ही बदल गई। खबरें तो ये भी थी कि फिल्म का तीसरा भाग भी बनेगा, लेकिन अनुराग ने इन खबरों का खंडन कर दिया था।

    अनुराग ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के बाद बॉम्बे टॉकीज, अग्ली, रमन राघव 2.0, मुक्काबाज, सेक्रेड गेम्स और मनमर्जियां जैसी फिल्मों और वेबसीरीज़ को डायरेक्ट किया है. अब उनकी अगली फिल्म 'सांड की आंख' है। इसमें तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आएंगी।