पायल घोष के आरोपों के खिलाफ अनुराग कश्यप और ऋचा चड्ढा ने जारी किया ऑफिशियल स्टेटमेंट

    पायल घोष के आरोपों के खिलाफ अनुराग और ऋचा ने जारी किया स्टेटमेंट

    पायल घोष के आरोपों के खिलाफ अनुराग कश्यप और ऋचा चड्ढा ने जारी किया ऑफिशियल स्टेटमेंट

    एक्ट्रेस पायल घोष ने हाल ही में अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। उन्होंने ये आरोप लगाते हुए कुछ और एक्ट्रेस के नाम भी अपने बयान में लिए हैं। जिनमें से एक ऋचा चड्ढा भी हैं। अब अनुराग कश्यप और ऋचा दोनों ने ही पायल के खिलाफ ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किए हैं।

    अनुराग की तरफ से ये स्टेटमेंट उनके वकील ने जारी किया है जिसे फिल्ममेकर ने खुद शेयर किया है। इसमें लिखा गया है, ''मेरे क्लाइंट अनुराग कश्यप को हाल ही में उन पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के झूठे आरोपों से काफी आघात पहुंचा है। ये आरोप पूरी तरह से झूठे, निंदनीय और गलत हैं। यह दुखद है कि #MeToo आंदोलन जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही इस सामाजिक आंदोलन को अपने स्वार्थ के लिए चुन लिया है और बदनाम करने वाले एक उपकरण तक सीमित कर दिया गया है।''

    इसमें आगे लिखा है, ''इस तरह के झूठे आरोप आंदोलन को कमजोर करते हैं और यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के वास्तविक पीड़ितों के दर्द और आघात पर खत्म करने की कोशिश करते हैं। मेरे क्लाइंट को उनके अधिकारों और उपायों की पूरी तरह से सलाह दी गई है और उनका पूरी हद तक आगे बढ़ाने का इरादा है।''

    इसके बाद ऋचा द्वारा भी उनके वकील की तरफ से स्टेटमेंट लिखा गया है। इसमें कहा गया है कि ऋचा का नाम बेवजह इस मामले में घसीटा जा रहा है जबकि उनका इन सब से कुछ लेना देना नहीं है। इसमें ये भी कहा गया है कि ऋचा ने लीगल एक्शन के लिए भी प्रोसेस शुरू कर दिया है।

    पायल ने क्या कहा था?
    पायल ने मीडिया से कहा, ''मुझे अनुराग कश्यप ने लगातार दो बार अपने घर बुलाया था। पहले दिन सब ठीक था, लेकिन दूसरे दिन उन्होंने गलत हरकत की जोकि बिल्कुल भी सामान्य नहीं थी।'' उन्होंने आगे कहा था, ''अनुराग कश्यप ने मुझे अपने घर बुलाकर कहा था कि बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां जैसे ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी और माही गिल मेरे साथ कंफर्टेबल हैं।''