अनुराग कश्यप के पिटारे से निकली फिल्म 'चोक्ड', नोटबंदी से जुड़ी जबरदस्त थ्रिलर कहानी है

    अनुराग के पिटारे से निकली फिल्म 'चोक्ड', नोटबंदी से जुड़ी जबरदस्त थ्रिलर कहानी है

    अनुराग कश्यप के पिटारे से निकली फिल्म 'चोक्ड', नोटबंदी से जुड़ी जबरदस्त थ्रिलर कहानी है

    'लोमड़ी की तरह आता है और खरगोश की तरह भाग कर चला जाता है।'

    अनुराग कश्यप की अगली फिल्म 'चोक्ड' का ट्रेलर इसी डायलॉग के साथ शुरू होता। इसे सुनने के बाद आप पूरा ट्रेलर देखकर ही हटेंगे। क्योंकि आगे आपको नोटबंदी और ब्लैक मनी का सस्पेंस तड़का नजर आता है उसे एक बार तो देखने का मन तो आपको करेगा ही। तो ये कहानी एक ऐसी बैंकर पर आधारित है जिसे अपने सिंक की नाली से पैसों कि गड्डियां मिलती है और वो जमकर इस पैसे का इस्तेमाल करती है।

    अनुराग कश्यप के पिटारे से निकली फिल्म 'चोक्ड', नोटबंदी से जुड़ी जबरदस्त थ्रिलर कहानी है

    सरिता यानी सैयामि खेर वो कैशियर बैंकर हैं जिन्हें वो पैसे मिलना शुरू होते है। उनके घर के ऊपर एक शख्स रहता है जो लोमड़ी की तरह आता है और खरगोश की तरह चला जाता है। इस बीच बस वो सारा ब्लैक मनी बाथरूम की नाली के जरिए ठिकाने लगाने का काम करता है। पहले तो सरिता को पैसे मिलना चालू होता है तो बड़ा मजा आता है लेकिन बाद में नोटबंदी के ऐलान के बाद पासा पलट जाता है।

    अनुराग कश्यप के पिटारे से निकली फिल्म 'चोक्ड', नोटबंदी से जुड़ी जबरदस्त थ्रिलर कहानी है

    ट्रेलर देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि जिस आदमी के ये पैसे होते हैं वो सरिता से अपने पैसों की उगाही करने की कोशिश करता है लेकिन ये साफ नहीं दिखता कि ये वहीं आदमी है या कोई और। आखिरी में आपको जमकर सस्पेंस साफ दिखेगा। चीजें सामने होते हुए भी आपका शक करने का मन करेगा। लेकिन असली में क्या होता है ये तो आपको ट्रेलर देखने के बाद ही पता चलेगा।

    अनुराग कश्यप के पिटारे से निकली फिल्म 'चोक्ड', नोटबंदी से जुड़ी जबरदस्त थ्रिलर कहानी है

    अनुराग कश्यप एक बार फिर डार्क स्सपेंस सामने लेकर आ रहे हैं। ये सीरीज 5 जून को नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे। औ अगर आपने ये ट्रेलर अभी तक नहीं देखा है तो यहां देखिए।