सदी की 100 बेहतरीन फिल्मों में शामिल हुई अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' !

    सदी की 100 बेहतरीन फिल्मों में शामिल हुई अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' !

    सदी की 100 बेहतरीन फिल्मों में शामिल हुई अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' !

    अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' उनकी बेस्ट फिल्मों में से एक है। एक अलग कहानी और शानदार अभिनय वाली ये फिल्म अब द गार्डियन' में 21वीं सदी की बेहतरीन 100 फिल्मों में शामिल हो गई है। ये एकमात्र भरतीय फिल्म है जिसने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। इस बात की जानकारी खुद अनुराग ने अपने इन्स्टाग्राम पर दी साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इस फिल्म ने लिस्ट में 59वां स्थान हासिल किया है।

    सदी की 100 बेहतरीन फिल्मों में शामिल हुई अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' !

    साल 2012 में आई गैंग्स ऑफ वासेपुर की कहानी को 2 भागों में दिखाया गया था। फिल्म झारखंड के धानबाद जिले में वासेपुर शहर के माफियाओं पर आधारित थी। इस फिल्म को लोगों ने इतना पसंद किया कि इसके किरदार और डायलॉग लोगों की जुबान पर आज भी ताजा है। साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा बिज़नस किया था। फिल्म में मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, पीयूष मेहरा और ऋचा चड्ढ, पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार थे।