अनुराग कश्यप पहुंचे वर्सोवा पुलिस स्टेशन, पायल घोष से 'सेक्सुअल दुराचार' के लिए होगी जांच!

    अनुराग कश्यप पहुंचे वर्सोवा पुलिस स्टेशन

    अनुराग कश्यप पहुंचे वर्सोवा पुलिस स्टेशन, पायल घोष से 'सेक्सुअल दुराचार' के लिए होगी जांच!

    बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप गुरुवार यानी आज सुबह, मुंबई पुलिस के सामने पूछताछ के लिए वर्सोवा पुलिस स्टेशन पहुंचे। पुलिस ने बुधवार को, एक्ट्रेस पायल घोष की शिकायत पर जांच के लिए, अनुराग को समन भेजा था। बता दें, पायल घोष ने अपनी #MeToo स्टोरी सुनाते हुए अनुराग कश्यप पर, सात साल पहले ‘सेक्सुअल मिसबिहेव’ करना जैसे गंभीर आरोप लगाए थे और उसके बाद 22 सितंबर को पुलिस में अनुराग के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। 27 सितंबर को पायल और उनके वकील वर्सोवा पुलिस स्टेशन पहुंचे थे।

    पायल ने कहा था कि यदि अनुराग पर कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती तो वो भूख हड़ताल पर चली जाएंगी। सोमवार को पायल से मुलाक़ात के बाद केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा था कि यदि एक हफ्ते के अंदर अनुराग कश्यप को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तो उनकी पार्टी द रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) आंदोलन शुरू कर देगी।

    मंगलवार को पायल ने महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोशयारी से मुलाक़ात की और उनसे अपने और अपने वकील के लिए वाई-कैटेगरी की सुरक्षा के मांग करते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा को खतरा है। ईटाइम्स से बात करते हुए पायल के वकील नितिन सतपुते ने बताया था, ‘रेप, गलत इरादे से रोकना, एक महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने के लिए धारा 376, 354 और 341 के तहत शिकायत दर्ज कारवाई गई है।’