अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू समेत कई अन्य की मुंबई प्रॉपर्टी पर इनकम टैक्स का छापा!

    अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू समेत कई अन्य के यहाँ इनकम टैक्स का छापा

    अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू समेत कई अन्य की मुंबई प्रॉपर्टी पर इनकम टैक्स का छापा!

    इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार को फिल्म मेकर्स अनुराग कश्यप, विकास बहल, मधु मंटेना और एक्टर तापसी पन्नू की प्रॉपर्टी पर छापे मारे। आईटी की ये रेड कश्यप के प्रोडक्शन हाउस फैन्टम फिल्म्स से जुड़ी है, जिसे 2018 में बंद कर दिया गया था। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में कई और जगहों पर रेड जारी है जिनमें शिबाशीश सरकार (रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ), अफसर ज़ैदी (सीईओ एक्सीड), विजय सुब्रमनियम  (सीईओ क्वान) की प्रॉपर्टीज़ शामिल हैं। एक्सीड एंटरटेनमेंट और क्वान एंटरटेनमेंट मुंबई की मशहूर सेलेब्रिटी मैनेजमेंट एजेंसीज हैं।

    अब बंद हो चुकी प्रोडक्शन कंपनी फैन्टम फिल्म्स पर टैक्स चोरी का आरोप है, जिसके सिलसिले में यह रेड डाले जाने की रिपोर्ट्स हैं।इस कंपनी में अनुराग कश्यप, विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवाने और मधु मंटेना पार्टनर्स थे। बुधवार सुबह शुरू हुईं रेड्स इस कंपनी और इसके साथ काम करने वाली एजेंसीज़ से जुड़े लोगों की प्रॉपर्टी पर डाली जा रही हैं। आईटी की इस छापेमारी पर, यूनियन मिनिस्टर प्रकाश जावडेकर ने कहा की एजेंसी सिर्फ उन लोगों के पीछे है जिनके पास मामले से जुड़ी काम की जानकारी है। मंत्री ने कहा, ‘बाद में यह मैटर कोर्ट में जाएगा’। अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू को सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर खुलकर आवाज़ उठाने के लिए भी जाना जाता है, इसलिए कुछ लोग इन रेड्स को इस संदर्भ में भी देख रहे हैं।