अपराजित अयोध्या: प्रोड्यूसर बनीं कंगना रनौत, राम मंदिर-बाबरी मस्जिद केस पर बना रहीं फिल्म

    अपराजित अयोध्या: प्रोड्यूसर बनीं कंगना, राम मंदिर केस पर बना रहीं फिल्म

    अपराजित अयोध्या: प्रोड्यूसर बनीं कंगना रनौत, राम मंदिर-बाबरी मस्जिद केस पर बना रहीं फिल्म

    कंगना रानौत पहले 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में को-डायरेक्टर बनीं। इसके बाद अब वो प्रोड्यूसर बनने जा रही हैं। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक कंगना अपराजित अयोध्या नाम की फिल्म में प्रोड्यूसर बनेंगे। ये फिल्म राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद फैसले पर आधारित होगी। उन्होंने इस पर शुरुआती काम भी शुरू कर दिया है। इसके लिए वो टॉप के स्टूडियोज के साथ बातचीत कर रही हैं।

    कंगना मुंबई मिरर को बताया, ''राम मंदिर सैंकड़ों सालों से काफी गर्म मुद्दा रहा है। 80 के दशक में पैदा होने के नाते मैंने आयोध्या को नेगेटिव लाइट में देखा है। क्योंकि इस पर जमीन के टुकड़े के लिए विवाद हुआ जहां एक राजा का जन्म हुआ, जो बलिदानों का प्रतीक था, वो जमीन विवाद का विषय बन गया। इस केस ने भारतीय राजनीति का चेहरा बदल दिया और फैसले ने भारत की धर्मनिरपेक्ष भावना को मूर्त रूप देते हुए सदियों पुराने विवाद को खत्म कर दिया।''

    9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने आयोध्या की 2.77 एकड़ की जमीन पर अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने आदेश दिया कि तीन महीने में एक ट्रस्ट बनाया जाए जो राम मंदिर का बनवाएगा। ये भी कहा गया कि मुस्लिमों को दूसरी जगह पर 5 एकड़ की जमीन मस्जिद बनवाने के लिए दी जाएगी।

    अपराजित अयोध्या की स्क्रिप्ट केवी विज्येंद्र लिखेंगे जिन्होंने बाहुबली की स्क्रिप्ट लिखी थी। कंगना ने आगे बताया, ''अपराजिय अयोध्या की कहानी को जो अलग बनाता है वो ये कि एक ऐसा नायक है जो एक विश्वास न रखने वाले से विश्वास रखने वाला बनेगा। चूंकि ये मेरी निजी यात्रा को भी दर्शाता है, तो मैंने फैसला लिया कि ये सबजेक्ट मेरे पहले प्रोडक्शन के लिए होगा।'' हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि कंगना खुद इस फिल्म में एक्ट कर रही हैं या नहीं।