अपने 2: धर्मेंद्र, सनी और करण देओल स्टारर फिल्म की शूटिंग मार्च 2022 से होगी शुरू

    अपने 2: धर्मेंद्र, सनी, करण देओल स्टारर फिल्म की शूटिंग मार्च 2022 से होगी शुरू

    अपने 2: धर्मेंद्र, सनी और करण  देओल स्टारर फिल्म की शूटिंग मार्च 2022 से होगी शुरू

    देओल परिवार अपनी फिल्म 'अपने 2' को लेकर लंबे समय से चर्चाओं में थे। खबरें थीं कि कोरोना की स्थिति में सुधार आते ही सितंबर या अक्टूबर से फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी। ये पहली फिल्म होगी जिसमें देओल परिवार की तीन पीढ़ी, धर्मेंद्र, सनी देओल-बॉबी देओल और करण देओल नज़र आयेंगे। अब इस फिल्म को लेकर एक ताजा जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल मार्च 2022 से शुरू होगी। मलतब लंबा इतंजार।

    पहले फिल्म ‘अपने’ का डायरेक्शन कर चुके अनिल शर्मा इसके सीक्वल पर भी काम कर रह हैं। उन्होंने बताय- "फिल्म को अब आगे बढ़ा दिया गया है। हम मार्च 2022 तक शूटिंग शुरू करेंगे और इसके लिए वास्तव में उत्साहित हैं।"

    अपने 2: धर्मेंद्र, सनी और करण देओल स्टारर फिल्म की शूटिंग मार्च 2022 से होगी शुरू

    आगे फिल्म के प्रोड्यूसर-दीपक मुकुट ने भी फिल्म की शूटिंग में आई देरी के बारे में बात की। प्रोड्यूसर ने बताया-"फिल्म की शूटिंग पूरे लंदन में होनी है। चूंकि अब दुनिया भर में चीजें खुलनी शुरू हो गई हैं, निर्देशक अनिल शर्मा और मैंने सोचा कि इस प्रोजेक्ट को कुछ महीनों के लिए आगे बढ़ाना और स्थिति अधिक अनुकूल होने पर शूटिंग करना सबसे अच्छा होगा। इस निर्णय को प्रभावित करने वाली एक दूसरी वजह फिल्म के लिए करण की तैयारी थी, उसे मुक्केबाजी में ट्रेनिंग दी जानी है। हालांकि, यूएस-बेस्ड मुक्केबाज, जिसे उसके ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया था, वह भारत पहुंच ही नहीं पाया।’ अब देओल परिवार को एक प्रोजेक्ट में देखने के लिए आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

    बता दें, साल 2007 में रिलीज़ हुई ‘अपने’ अनिल शर्मा ने डायरेक्ट की थी। इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी और कैटरीना कैफ ने लीडिंग लेडीज का किरदार निभाया था। लेकिन अब सवाल ये है कि ‘अपने 2’ में शिल्पा और कैटरीना होंगी या किसी नई एक्ट्रेस को मौका दिया जायेगा। वहीं फिल्म की कहानी क्या होगी फ़िलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हां, करण देओल को परिवार के साथ देखने का इंतजार हो रहा है। वैसे तो फिल्म की शूटिंग अब तक शुरू हो जानी चाहिए थी, लेकिन अब मार्च 2022 तक का इंतजार और बढ़ गया है।