अरबाज़ खान ने बताया मलाइका से तलाक लेने के बाद क्यों नहीं ली बेटे की कस्टडी !

    अरबाज़ खान ने बताया मलाइका से तलाक लेने के बाद क्यों नहीं ली बेटे की कस्टडी !

    अरबाज़ खान ने बताया मलाइका से तलाक लेने के बाद क्यों नहीं ली बेटे की कस्टडी !

    मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान के अलग होने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था। दो साल पहले दोनों ने अपनी 18 साल पुरानी शादी को तोड़ कर अपने अलग रास्ते चुन लिए थे। तलाक के बाद ऐसा कम ही हुआ जब दोनों ने अपने रिश्ते पर कुछ कहा हो। लेकिन अब तलाक के 2 साल बाद पहली बार अरबाज़ खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। हाल में अरबाज़ ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में मलाइका से तलाक लेने की बात से पर्दा हटाया है। वेबसाइट के मुताबिक अरबाज़ ने कहा है कि दोनों के बिगड़ते रिश्ते में जो भी कुछ हो रहा था वह सिर्फ उन दोनों तक सीमित नहीं था, बल्कि इस पूरे सीन में उस वक़्त 12 साल का उनका बेटा अरहान भी शामिल था।

    अरबाज़ खान ने बताया मलाइका से तलाक लेने के बाद क्यों नहीं ली बेटे की कस्टडी !

    अरबाज़ ने इस इंटरव्यू में बताया कि उनके बिगड़ते रिश्ते का असर उनके बेटे पर पड़ रहा था। इसलिए बेटे और दोनों के रिश्ते को और ना बिगाड़ने जके लिए दोनों ने अलग होना ही ठीक समझा और तलाक ले लिया। अरबाज़ ने कहा 'यह सब एक ऐसे पॉइंट पर आ गया था जहां से सिर्फ एक ही रास्ता बचता था कि हम जरूरी कदम उठाते हुए इस सब को जितना हो सके उतना ठीक करने की कोशिश करें।'

    अरबाज़ खान ने बताया मलाइका से तलाक लेने के बाद क्यों नहीं ली बेटे की कस्टडी !

    बेटे की कस्टडी लेने पर अरबाज कहा कि जब यह सब हो रहा था तब उनका बेटा अरहान सिर्फ 12 साल का था और उसे पता था कि उसके पैरंट्स के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। 'मैं हमेशा अपने बेटे के साथ हूं। मलाइका के पास अरहान की कस्टडी है और मैं इसे लेकर लड़ना भी नहीं चाहता हूं। मुझे लगता है कि बच्चा जब छोटा होता है तो उसे मां की ज्यादा जरूरत होती है।' आगे अरबाज़ ने बताया कि कुछ समय बाद अरहान 18 साल का हो जायेगा और वो खुद तय कर सकता है उसे क्या करना है।

    अरबाज़ खान ने बताया मलाइका से तलाक लेने के बाद क्यों नहीं ली बेटे की कस्टडी !

    बता दें, इससे पहले करीना कपूर के रेडियो प्रोग्राम पर मलाइका ने भी अरबाज़ से अपने तलाक पर बात की थी। मलाइका ने बताया था कि जब उन्होंने अपने परिवार और खास दोस्तों को तलाक लेने के बारे में बताया तो सबने उन्हें एक बार फिर इस फैसले के बारे में सोचने को कहा। मलाइका ने कहा 'लेकिन हम दोनों इस सिचुएशन में फंसे हुए थे कि हमारी वजह से बाकी लोगों की जिंदगियां प्रभावित हो रही थी। इसलिए कोर्ट में सुनवाई की एक रात पहले मैंने खुद से सवाल किया कि मैं सच में तलाक लेना चाहती हूँ। और फिर मैंने तलाक ले लिया।' इससे पहले एक इंटरव्यू में मलाइका ने कहा था कि उन्होंने अरबाज़ के साथ अपने रिश्ते बचाने की पूरी कोशिश की थी। लेकिन वो कामयाब नहीं हो सकी। 


    बता दें, दोनों ने 18 साल की शादी तोड़ते हुए 2017 में तलाक ले लिया था। अब दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं।