अर्जुन बिजलानी स्कूल फीस पर बोले- फाइनेंस की वजह से बच्चों की पढ़ाई का न हो नुकसान
अर्जुन बिजलानी स्कूल फीस पर बोले
कोरोना का असर लगभग हर चीज पर पड़ा है। कामकाज पर काफी असर पड़ा है। तमाम लोगों की नौकरी भी जा चुकी है। स्कूल भी बंद पड़े हैं और बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस दी जा रही हैं। हालांकि स्कूल की फीस में कोई बदलाव नहीं आया है। एक्टर अर्जुन बिजलानी ने अब प्राइवेट स्कूल की फीस पर चिंता जाहिर की है।
उनका कहना है कि फाइनेंशियल दिक्कतों की वजह से किसी बच्चे की पढ़ाई का नुकसान नहीं होना चाहिए। हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए अर्जुन ने कहा, ''हम काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। पढ़ाई जरूरी है, किसी को फाइनेंस की वजह से इसे मिस नहीं करना चाहिए। ऐसे समय में, मुझे लगता है कि सभी को आगे आना चाहिए और एक दूसरे की मदद करना चाहिए।''
सुप्रीम कोर्ट ने भी सलाह दी थी कि स्कूल की फीस कम होकर सिर्फ ऑनलाइन क्लास की ही फीस लेनी चाहिए। अर्जुन को लगता है कि स्कूल फीस कम करना जरूरी है। उन्होंने कहा, ''मैं उनकी सलाह की तारीफ करता हूं। मुझे उम्मीद है कि स्कूल स्थिति को ध्यान में रखेंगे और मांग को ध्यान में रखेंगे और जल्द ही इस पर एक्शन लेंगे।''
अर्जुन ने कुछ दिनों पहले भी ट्विटर पर फीस का मुद्दा उठाया था। फिलहाल अर्जुन खतरों के खिलाड़ी 11 में स्टंट कर रहे हैं और साउथ अफ्रीका के केपटाउन मे हैं।