अर्जुन कपूर ने कोरोनावायरस पर लिखा नोट, मीडिया को दी 'संवेदनशील' होने की सलाह

    अर्जुन कपूर ने मीडिया को दी 'संवेदनशील' होने की सलाह

    अर्जुन कपूर ने कोरोनावायरस पर लिखा नोट, मीडिया को दी 'संवेदनशील' होने की सलाह

    कोरोनावायरस की वजह से इन दिनों हर कोई परेशान है। बॉलीवुड का काम भी ठप पड़ गया है और एक्टर्स घर पर समय बिता रहे हैं। हालांकि अर्जुन कपूर को अपने डॉक्टर के पास जाना पड़ा, लेकिन इस बीच पपराजी उनके पीछे फोटो क्लिक करने के लिए पड़े रहे। इन फोटोग्राफर्स ने अर्जुन की क्लिनिक के बाहर फोटो क्लिक की। कोरोनावायरस के चलते अर्जुन ने इन्हें घर जाकर आराम करने के लिए कहा।

    अर्जुन को पपराजी से थोड़ी नाराजगी हो गई और इसलिए उन्होंने इन फोटोग्राफर्स और मीडिया के लिए एक नोट लिख डाला। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक विनती लिखते हुए बताया कि वो अपनी डॉक्टर के पास रूटीन अल्ट्रासाउंड के लिए गए थे ताकि उनकी डॉक्टर भी कहीं क्लिनिक न बंद कर दे। उन्होंने लिखा, ''दुखद है जब मैं अपनी कार की तरफ लौट रहा था, तब वहां मीडिया थी और वो फोटो और वीडियो लेना चाहते थे। मुझे अपनी जॉब पसंद है और मुझे ओके हूं कि मीडिया मुझे अटेंशन देता है।"

    उन्होंने आगे लिखा, ''लेकिन वाकई में अभी मैं नहीं मानता ही हमारे लिए ये नॉर्मल रहने के टाइम है और हम पोज दें और वैसी ही लाइफ मैंनटेन करें। मेरी सभी मीडिया और पपराजी से विनती है कि प्लीज समझदार और संवेदनशील बनिए। आगे की लंबी दूरी में साथ चलने के लिए थोड़ी दूरी बना लेनी चाहिए जो कि सभी को पसंद है। स्वस्थ रहें और घर पर रहें।''

    अर्जुन कपूर ने कोरोनावायरस पर लिखा नोट, मीडिया को दी 'संवेदनशील' होने की सलाह

    इस दौरान बता दें कि अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' की रिलीज डेट भी टाल दी गई है।