अर्जुन कपूर की फिल्म पानीपत का गाना 'मर्द मराठा' बस सुनने में मज़ेदार है !

    अर्जुन कपूर की फिल्म पानीपत का गाना 'मर्द मराठा' बस सुनने में मज़ेदार है !

    अर्जुन कपूर की फिल्म पानीपत का गाना 'मर्द मराठा' बस सुनने में मज़ेदार है !

    कुछ समय पहले अर्जुन कपूर की फिल्म ‘पानीपत’ के ट्रेलर के बाद आज इसका पहला गाना सामने आ गया है। ये गाना मराठाओं के आन-बान और शान के बारे में बहुत कुछ बताया है। ग्रैंड तरह से शूट हुआ ये गाना आपको जोधा अकबर के गाने ‘अजीम-ओ-शान शहंशाह’ की याद जरुर दिला देगा।

    अर्जुन कपूर की फिल्म पानीपत का गाना 'मर्द मराठा' बस सुनने में मज़ेदार है !

    गाना वैसे तो पुरे तरह से मराठा मर्द की शान की बात करता है। लेकिन जहां से कृति सेनन नज़र आती हैं वहां से गाना इन मराठाओं की पत्नियों के योगदान को भी बताता है। सुनने में गाना सुकून भरा लगेगा लेकिन देखने में एक्टर्स के चेहरे पर जोश की कमी है ।

    अर्जुन कपूर की फिल्म पानीपत का गाना 'मर्द मराठा' बस सुनने में मज़ेदार है !

    गाने में डांसर्स हो या एक्टर्स किसी के भी चेहरे पर कोई भाव नज़र नहीं आ रहा जो इस गाने को फीका कर देता है। गाने के लिए बड़ी संख्यां में बैकग्राउंड डांसर्स नज़र अ रहे हैं। सीन्स भी अच्छे से शूट किये गए हैं। लेकिन उसके बाद भी कुछ न कुछ कमी लग्फ़ रही है।

    अर्जुन कपूर की फिल्म पानीपत का गाना 'मर्द मराठा' बस सुनने में मज़ेदार है !

    इस गाने को अजय अतुल ने कंपोज़ किया है जो इससे पहले फिल्म धड़क और अग्निपति जैसी फिल्मों में म्यूजिक दे चुके हैं। वहीं इस गाने को आवाज बहुत सारे सिंगर्स ने दी है जिसमें अजय अतुल के अलावा सुदेश भोसले, कुणाल गंजवाला, स्वप्निल बंदोदकर और  पद्मनाभ शामिल है।

    अर्जुन कपूर की फिल्म पानीपत का गाना 'मर्द मराठा' बस सुनने में मज़ेदार है !

    इस फिल्म को आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया है जो तीन साल बाद वापसी कर रहे हैं। पानीपत उनका मास्टर पीस साबित हो सकती है। फिल्म में अर्जुन कपूर से टक्कर लेने वाले संजय दत्त हैं जिन्हें ट्रेलर में देखने के बाद आप थोडा खौफ में ज़रूर हो सकते हैं। बाकी फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।

    फ़िलहाल ये गाना देखिये -