अभिषेक बच्चन को रिप्लेस कर अर्जुन कपूर बने 'अय्यपनम कोशियुम' के हिंदी रीमेक के हीरो

    अभिषेक बच्चन को रिप्लेस कर अर्जुन कपूर बने 'अय्यपनम कोशियुम' के हीरो

    अभिषेक बच्चन को रिप्लेस कर अर्जुन कपूर बने 'अय्यपनम कोशियुम' के हिंदी रीमेक के हीरो

    पिछले कुछ समय से खबरें थीं कि सुपरहित मलयालम फिल्म 'अय्यानम कोशियुम' का हिंदी रीमेक बनाया जा रहा है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन को कास्ट किये जाने की भी बात पक्की मानी जा रही थी। लेकिन अब एक ताजा रिपोर्ट की माने तो इस फिल्म में अभिषेक बच्चन को रिप्लेस कर अर्जुन कपूर ने अपनी जगह बना ली है।

    दरअसल, इस फिल्म के सिलसिले में अभिषेक और मेकर्स की बातचीत चल रही थी। लेकिन दोनों के बीच हुई ये बातचीत किसी फैसले पर नहीं पहुंच पाई जिसके बाद एक्टर ने इस प्रोजेक्ट से अपना नाम पीछे कर लिया। वहीं दूसरी तरफ अर्जुन कपूर को इस रोल के लिए अप्रोच किया गया। पिंकविला के सूत्र के अनुसार- 'फिलहाल जॉन और अर्जुन एक विलेन 2 की शूटिंग कर रहे हैं। सेट पर दोनों की केमिस्ट्री अच्छी है। जॉन ने फिल्म के डायरेक्टर जगन शक्ति से अर्जुन को अभिषेक की जगह साइन करने के बारे में बात की। फिल्म में जॉन बीजू मेनन का रोल करेंगे तो वहीं अर्जुन के हिस्से पृथ्वीराज का रोल आया है। फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है और शूटिंग इसी साल नवंबर से शुरू होगी।'

    बता दें, मलयालम फिल्म अय्यपनम कोशियुम साल 2020 में रिलीज़ हुई सबसे सफल फिल्मों में से एक थी। फिल्म की कहानी और लीड एक्टर्स बीजू मेनन और पृथ्वीराज के किरदारों को खूब पसंद किया गया। फिल्म को जगन शक्ति ने डायरेक्ट किया था जो इसके हिंदी रीमेक को भी डायरेक्ट करने वाले हैं। खबरें ये भी है कि पवन कल्याण और राणा दग्गुबती के साथ इसका तेलुगु वर्जन भी बनाया जायेगा फ़िलहाल फिल्म के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू होने का इंतजार हो रहा है।