अर्जुन रामपाल की 'द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव' और आयुष्मान की 'अनेक' के बीच होगा क्लैश

    'द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव' और आयुष्मान की 'अनेक' के बीच होगा क्लैश

    अर्जुन रामपाल की 'द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव' और आयुष्मान की 'अनेक' के बीच होगा क्लैश

    बीते कुछ सालों में भीमा कोरेगांव का मामला काफी उठा है। आम लोग भी इस कहानी को जानना चाहते हैं। इसलिए फिल्ममेकर्स ने 'द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव' का नाम की फिल्म बनाई है जिसमें अर्जुन रामपाल अहम रोल मे होंगे। जैसा की बाकी फिल्में अब सिनेमाघरों में रिलीज होना शुरू हो रही हैं, उसी तरह बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म 17 सितंबर 2021 को रिलीज हो रही है।

    एक ट्रेड सोर्स ने बताया, ''अभी इस फिल्म के बारे में ज्यादा हाइप और जागरूकता नहीं है। लेकिन ये एक सरप्राइज साबित होगी। ये इंडियन हिस्ट्री के एक खास चैप्टर पर आधारित होगी जिसके बारे में ज्यादा लोगों को नहीं पता है। ऑडियंस का एक खास सेक्शन जरूर इसे देखने जाएगा। मेकर्स बल्क बुकिंग की भी प्लानिंग कर रहे हैं। ताकि शुरुआती कुछ दिनों अच्छा फुटफॉल रहे, उसके बाद कंटेंट खुद बोलेगा।''

    'द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव' में अर्जुन रामपाल सिद्धनाक महर का रोल करेंगे। ये एक लीड रोल होगा, जो 1818 में अपनी आर्मी की पुरजोर मदद करते हैं और पेशवा को हरा देते हैं। ये फिल्म जैसा की 17 सितंबर 2021 को रिलीज हो रही है, इसी दिन आयुष्मान खुराना की फिल्म अनेक भी रिलीज होगी। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग नॉर्थ ईस्ट इंडिया में हो रही है।