आर्टिकल 370 हटाए जाने के फैसले के बाद मूवीमेकर्स में लगी फिल्म बनाने की होड़, ये टाइटल कराए रजिस्टर!

    आर्टिकल 370 हटाए जाने के फैसले के बाद मूवीमेकर्स में लगी फिल्म बनाने की होड़ !

    आर्टिकल 370 हटाए जाने के फैसले के बाद मूवीमेकर्स में लगी फिल्म बनाने की होड़, ये टाइटल कराए रजिस्टर!

    जम्मू और कश्मीर में धारा 370 खत्म किए जाने के फैसले के बाद से बॉलीवुड में इस सबजेक्ट पर फिल्म बनाने की होड़ सी लग गई है। 'उरी' और 'आर्टिकल 15' जैसे मुद्दे पर बनी फिल्म के बाद मेकर्स इस नए सबजेक्ट को बिलकुल भी हाथ से गवांना नहीं चाहते, तभी मेकर्स 50 से ज्यादा टाइटल रजिस्टर कराने के लिए इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसियेशन के ऑफिस पहुंच गए हैं।

    मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''आर्टिकल 15 की सफलता से इशारा लेते हुए ज्यादातर फिल्ममेकर्स के मनपसंद टाइटल आर्टिकल 370 और आर्टिकल 35a है। एसोसियेशन को कम से कम इसके लिए 25-30 एप्लिकेशन मिले हैं।''