आर्यन खान केस: NCB ऑफिसर समीर वानखेड़े की सिक्यूरिटी बढ़ाई गई, ये है वजह

    आर्यन खान केस: NCB ऑफिसर समीर वानखेड़े की सिक्यूरिटी बढ़ाई गई, ये है वजह

    आर्यन खान केस: NCB ऑफिसर समीर वानखेड़े की सिक्यूरिटी बढ़ाई गई, ये है वजह

    नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े आर्यन खान ड्रग्स केस की वजह से खबरों में बने हुए हैं। मामले की गंभीरता को समझते हुए समीर वानखेड़े की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच कर रहे समीर ने पिछले दिनों शिकायत की थी कि उनकी जासूसी की जा रही है। दो पुलिसवाले उनकी हर एक्टिविटी पर नज़र रख रहे हैं। इसी सिलसिले में समीर ने महाराष्ट्र के DGP से भी मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद समीर वानखेड़े की सुरक्षा में पुलिस और गार्ड्स की संख्या बढ़ा दी गई है। उनकी अधिकारिक गाड़ी को भी बदल दिया गया है। साथ ही निगरानी करने वालों की जांच हो रही है।

    आर्यन खान केस: NCB ऑफिसर समीर वानखेड़े की सिक्यूरिटी बढ़ाई गई, ये है वजह

    बता दें, समीर वानखेड़े आर्यन खान ड्रग्स मामले की जांच कर रहे हैं। 3 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज़ पर NCB की तरफ से छापेमारी की गई थी। इस छापेमारी में शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। फ़िलहाल आर्यन 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। आर्यन की जमानत अर्जी पिछले दो बार रिजेक्ट हो चुकी है। अब उनकी जमानत पर फैसला 20 अक्टूबर को सुनाया जायेगा। आर्यन पर ड्रग्स के इस्तेमाल और खरीद बेच का आरोप लगा है।