आर्यन खान के दोस्त अरबाज़ के पिता ने बताया बेटे का हाल, कहा-बेटे को आ रहे एंजायटी अटैक

    आर्यन खान के दोस्त अरबाज़ के पिता ने बताया बेटे का हाल

    आर्यन खान के दोस्त अरबाज़ के पिता ने बताया बेटे का हाल, कहा-बेटे को आ रहे एंजायटी अटैक

    आर्यन खान और उनके दोस्त अरबाज़ मर्चंट इस समय मुंबई के ऑर्थर रोड स्थित जेल में बंद हैं। दोनों को अलग अलग बैरक में रखा गया है। पिछले दिनों शाहरुख़ खान ने जेल पहुंच कर बेटे से मुलाकात की थी। वहीं दोस्त अरबाज़ के पिता असलम मर्चंट ने हाल में बेटे से बातचीत और जेल जा कर उनसे मुलाकात की है। अरबाज़ के पिता पेशे से वकील हैं। बेटे से मुलाकात के बारे में ईटाइम्स से बातचीत की।


    अरबाज़ मर्चंट के पिता ने बताया-'मैं अपने बेटे से सभी सुनवाई में मिल रहा हूं लेकिन मेरी पत्नी ने उसे करीब 20 दिनों से नहीं देखा है। ये बहुत ही इमोशनल करने वाला समय है और वह लगातार रो रही है। लेकिन विडंबना देखिए कि मुझे उसे रोकना पड़ता और कहना पड़ता है कि अरबाज के साथ जो हमें कीमती समय मिला है, उसे बर्बाद न करें। हम वहां बात करने आए थे। जैसे ही उसने हमें देखा, अरबाज ने कहा, 'देखो मैं कहां पहुंच गया हूं?' उसने मुझे बताया कि वह जनरक बैरक में हैं और छह-सात कैदियों के साथ रखा गया है। मुझे नहीं पता कि वह कैसे कैदी हैं और बाद में ये भी बताया है कि उसे एंजायटी अटैक आ रहा है और वे बिल्कुल भी नहीं सो पा रहा है।'

    आर्यन खान के दोस्त अरबाज़ के पिता ने बताया बेटे का हाल, कहा-बेटे को आ रहे एंजायटी अटैक

    आगे अरबाज़ के पिता ने बताया- 'मेरा बेटा बिल्कुल अकेला है, शायद इसलिए उसे ये एंजायटी अटैक आ रहे हैं। उन लोगों ने दो दोस्तों को अलग कर दिया है। आर्यन को अलग बैरक में रखा गया है। वहीं, अलग बैरक में रखा गया है। उन्हें कैदियों की तरह खाना मिल रहा है। जब भी वह मुझे कोर्ट में मिलता है। सबसे पहले वह केस के बारे में ही पूछता है।'


    असलम मर्चेंट बताते हैं कि उन्होंने अपने बेटे से कहा, 'मैंने उससे कहा कि हमने जमानत के लिए अप्लाई किया है और उसी दिन आर्यन के केस में सुनवाई है। फिर अरबाज ने मुझे कुछ ऐसा बताया जिससे मैं हैरान रह गया। वह और आर्यन अच्छे दोस्त हैं और वे अपनी बहुत सारी बातें शेयर करते हैं। आर्यन ने अरबाज के साथ बात की कि ये सब कब तक चलेगा। दोनों बच्चे उम्मीद कर रहे थे कि ये सब जल्दी सुलझ जाएगा। वे दोनों इस बात से अचंभित हैं कि उनकी जमानत में कितना समय लग रहा है। मुझे लगता है कि कम से कम आर्यन को उम्मीद है कि उनके पिता शाहरुख खान हैं, जो बहुत लोकप्रिय और प्रभावशाली व्यक्ति हैं। लेकिन न तो अरबाज और न ही उनके पिता का उस तरह का प्रभाव है। हम साधारण लोग हैं जिनका कोई कनेक्शन नहीं है। मुझे लगता है कि अरबाज की किस्मत खराब थी कि वह गलत समय पर गलत जगह पर थे। मुझे लगता है कि ये सिर्फ नियति थी। लेकिन मैं खुश हूं कि कैसे वह अपने सबसे अच्छे दोस्त आर्यन से चिपक गया। वह एक वफादार दोस्त रहा है, मैं उसे यारों का यार कहता हूं।'