अब भी आईसीयू मे हैं भर्ती हैं आशीष रॉय, सलमान खान से मांगी मदद

    अब भी आईसीयू मे हैं भर्ती हैं आशीष रॉय, सलमान खान से मांगी मदद

    अब भी आईसीयू मे हैं भर्ती हैं आशीष रॉय, सलमान खान से मांगी मदद

    'ससुराल सिमरा का' सीरीयल के एक्टर आशीष रॉय की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। वो मुंबई के जुहू में कृति केयर अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें पैसों की समस्या लगातार बनी हुई है। हाल ही में उनके राइटर दोस्त हबीब फैजल ने फेसबुक अकाउंट पर उनकी हेल्थ के बारे में बताया था और अब उनके को-स्टार सूरज थापर उनकी हर संभव कोशिश करने सामने आए हैं।

    स्पॉटबॉय ने हाल ही में आशीष से बात की थी और उन्होंने अपना पूरा हाल बताया था। आशीष ने कहा, ''मेरा डायलिसिस अभी भी चल रहा है लेकिन मेरे स्वास्थ्य में कोई बड़ा सुधार नहीं हुआ है। मेरे शरीर में अभी भी बहुत अधिक पानी की कमी है। मुझे नहीं पता कि मुझे कितने समय तक यहां रहना है लेकिन हर एक दिन बीतने के साथ अस्पताल का बिल तेजी से बढ़ रहा है।''

    अब भी आईसीयू मे हैं भर्ती हैं आशीष रॉय, सलमान खान से मांगी मदद

    सलमान से मांगी मदद
    उन्होंने आगे बताया, ''सोशल मीडिया पर मेरे बैंक डिटेल शेयर करने के बावजूद, कोई बड़ी मदद नहीं मिली है। मेरे दोस्त सूरज थापर भी व्यवस्थाएं करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य से लॉकडाउन के कारण, वो भी बंद है। अब, एकमात्र उम्मीद हैं सलमान खान। मैं सूरज के जरिए उनकी फाउंडेशन बीइंग ह्यूमन तक पहुंचने की कोशिश कर रहा हूं क्योंकि वो उनके (सलमान) के साथ काम कर चुका हूं।"

    उन्होंने अपनी कोलकाता में रह रही बहन के बारे में बताया कि वो भी लॉकडाउन के कारण मदद करने नहीं आ सकतीं और अब ऊपर से ये अम्फान तूफान और आ गया।

    अब भी आईसीयू मे हैं भर्ती हैं आशीष रॉय, सलमान खान से मांगी मदद

    आशीष ने हॉस्पिटल से की डिस्चार्ज करने की रिक्वेस्ट

    टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए आशीष ने बताया, कि उन्हें पैसे की कमी होने लगी है और कोरोनावायरस महामारी की वजह से समस्या और बढ़ गई है। उन्होंने कहा, ‘मैंने 2 लाख रूपए बचाकर रखे थे, जो मैंने हॉस्पिटल में भर्ती होने के पहले दो दिनों में खर्च कर दिए। पहले मुझे कोविड-19 के लिए टेस्ट किया गया, जिसमें 11,000 रूपए लगे, जिसके बाद और भी खर्च हुआ। मैंने डायलिसिस के सिंगल राउंड पर 90,000 रूपए खर्चे हैं। मेरा एक ट्रीटमेंट होना है, जिसके लिए मुझे करीब 4 लाख खर्च करने पड़ेंगे, लेकिन मेरे पास इस खर्चे के लिए पैसे ही नहीं हैं। इसलिए मैं घर जाना चाहता हूं, क्योंकि मैं ट्रीटमेंट अफ़ोर्ड नहीं कर सकता। मैं लोगों से फाइनेंसियल मदद ले रहा हूं ताकि मेरे बिल क्लियर हों और मैं डिस्चार्ज हो सकूं। मैं यहां नहीं रह सकता, भले मैं कल मरने वाला होऊं।’