आसिम रियाज और हिमांशी खुराना गाने की मेकिंग वीडियो में एक दूसरे से नहीं हटा परा रहे हैं नजरें
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: रोहित मौर्य (एडिटोरियल टीम)
बिग बॉस 13 के खत्म होने के बाद से ही आसिम रियाज काम पर लग गए हैं। पहले उन्हें फैशन शो में शिरकत करते देखा गया। इसके बाद उन्होंने जैकलीन फर्नांडीज के साथ म्यूजिकल वीडियो शूट किया। और अब उनका अगला प्रोजेक्ट हिमांशी खुराना के साथ है। फैंस हिमांशी के साथ आसिम को देखने के लिए काफी बेकरार हैं।
आसिम और हिमांशी का भी एक म्यूजिकल वीडियो आने वाला है। इसके गाने को नेहा कक्कड़ ने गया है और अब इस गाने की कुछ झलकियां भी हमें देखने को मिल रही हैं। सोशल मीडिया पर हिमांशी और आसिम के गाने के एक वीडियो काफी वायरल हो रही है। आसिम और हिमांशी इस गाने के लिए शॉट दे रहे हैं। दोनों की कैमेस्ट्री इस वीडियो में देखने लायक है।
बिग बॉस 13 से ही दोनों के प्यार के चर्चे काफी फेमस हैं। हालांकि बीच में कुछ विवाद भी हुए। कहा गया कि इनकी नजदीकियों की वजह से ही हिमांशी खुराना की मंगनी टूटी। लेकिन अब सब कुछ क्लियर है। आसिम और रियाज की कैमेस्ट्री देखने के लिए फैन काफी इंतजार कर रहे हैं। क्या आप भी दोनों को नए गाने में देखने के लिए एक्साइटेड हैं?
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें