जैकी भगनानी समेत बॉलीवुड के दर्जन भर लोगों पर महिला ने लगाया ‘सेक्सुअल असॉल्ट’ का आरोप, FIR दर्ज!

    बॉलीवुड के दर्जन भर लोगों पर महिला ने लगाया ‘सेक्सुअल असॉल्ट’ का आरोप

    जैकी भगनानी समेत बॉलीवुड के दर्जन भर लोगों पर महिला ने लगाया ‘सेक्सुअल असॉल्ट’ का आरोप, FIR दर्ज!

    कोरोनावायरस को लेकर पहले ही चारों तरफ नेगेटिव माहौल है, लेकिन इस बीच एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक ऐसी खबर आ रही है जो काफी डार्क है। एक मॉडल-आर्टिस्ट और गीतकार ने पिछले कई सालों में इंडस्ट्री के कम से कम दर्जन भर लोगों पर ‘सेक्सुअल असॉल्ट’ यानि यौन दुराचार का आरोप लगाया है। आरोपियों में एक्टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी का भी नाम है। आरोप लगाने वाली 28 वर्षीय महिला, 10 मई को शिकायत दर्ज करवाने पुलिस के पास पहुंची थी। ज़ोन 10 के डेप्युटी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP)ने अंधेरी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी को महिला का बयान दर्ज करने को कहा। 18 मई को बयान दर्ज किया गया और मामला ज़ोन 9 के डीसीपी को ट्रांसफर कर दिया गया है।

    टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कथित रूप से अधिकतर घटनाएं 2013 और 2019 के बीच की हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस केस में एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है और इसमें कई हाई-प्रोफ़ाइल पुरुषों के नाम हैं। भगनानी के अलावा, फोटोग्राफर कोलस्टन युआन, क्वान एंटरटेनमेंट के को-फाउंडर अनिर्बान ब्लाह, टी-सीरीज़ के कृष्ण कुमार, आहा के सीईओ अजित ठाकुर, ज़ीरोधा को-फाउंडर निखिल कामत और प्रोड्यूसर विष्णु इंदौरी समेत कई लोग इस केस में आरोपी हैं।