अयोध्या केस: राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में फैसले से पहले बॉलीवुड सेलेब्स ने जनता से की शांति की अपील!

    अयोध्या केस: बॉलीवुड सेलेब्स ने जनता से की शांति की अपील!

    अयोध्या केस: राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में फैसले से पहले बॉलीवुड सेलेब्स ने जनता से की शांति की अपील!

    9 नवम्बर 2019 की तारीख इतिहास में दर्ज होने के लिए तैयार है। अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सालों से चले आ रहे केस के बाद आखिरकार भारतीय सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाने की दहलीज़ पर पहुँच गया है। सुप्रीम कोर्ट में अब से कुछ ही देर में देश के इस ऐतिहासिक केस पर फैसला सुनाया जाने वाला है। अपने स्वभाव में मूलतः एक ज़मीन विवाद कहलाने वाले इस फैसले से पूरे देश के दो बड़े धार्मिक समुदायों की भावनाएं जुडी हुई हैं और यही वजह है कि हर तरफ जनता से शांति, प्रेम और धार्मिक सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की जा रही है।

    देश और समाज के बड़े मुद्दों पर अपनी राय रखने वाले बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इस मामले में पीछे नहीं है। जबसे ये खबर आई है कि अयोध्या मामले में फैसला सुनाया जाने वाला है तभी से बॉलीवुड के सेलेब्स भी जनता से शान्ति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। मशहूर एक्टर अनुपम खेर से लेकर ‘मुल्क’ और ‘आर्टिकल 15’ जैसी फ़िल्में बनाने वाले डायरेक्टर अनुभव सिन्हा तक ने अपने सोशल मीडिया पर फैन्स से ये अपील की है कि फैसला चाहे जो भी आए, शान्ति बनाए रखें।

    आइए आपको बताते हैं बॉलीवुड सेलेब्स ने अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद केस में फैसला आने से पहले जनता से क्या अपील की है:

    'मुल्क' और आर्टिकल 15' जैसी फ़िल्में बना चुके डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने कहा, 'रब करे कि कल का दिन इतिहास में प्यार के दिन के लिए दर्ज़ हो'।

    एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने कवी हरिवंशराय बच्चन की कविता की लाइनें कोट करते हुए लिखा:

    अपनी दमदार परफॉरमेंस से 'आर्टिकल 15' फिल्म में छाने वाले जीशान अयूब ने कहा, 'फैसला कुछ भी हो दिलों में क दूसरे के लिए प्यार रखना बहुत ज़रूरी है'।

    मुद्दों पर मुखर होकर बोलने वालीं स्वरा ने गांधी जी के भजन की लाइन्स पोस्ट करते हुए शान्ति का सन्देश दिया।

    अनुपम खेर ने भी महात्मा गाँधी के भजन को कोट किया:

    एक्टर वीर दास ने थोड़ा हलके नोट पर पेट-पूजा को सर्वश्रेष्ठ पूजा बताया: