पंजाबी सिंगर सरदूल सिकंदर के निधन पर झलक पड़ा आयुष्मान खुराना और कपिल शर्मा का दर्द

    सरदूल सिकंदर के निधन पर झलका आयुष्मान खुराना और कपिल शर्मा का दर्द

    पंजाबी सिंगर सरदूल सिकंदर के निधन पर झलक पड़ा आयुष्मान खुराना और कपिल शर्मा का दर्द

    लीजेंड पंजाबी सिंगर सरदूल सिकंदर का बुधवार को कोरोना के कारण निधन हो गया। वह 60 साल के थे। उनके निधन पर पूरी पंजाबी इंडस्ट्री दुख मना रही है। इनके अलावा आयुष्मान खुराना और कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा ने भी शोक जताया है।

    आयुष्मान ने अपनी इंस्टा स्टोरी में पंजाबी सिंगर गुरदास मान के ट्वीट को रीपोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने प्रार्थना की है कि स्वर्गीय सिंगर की आत्मा को शांति मिले।

    पंजाबी सिंगर सरदूल सिकंदर के निधन पर झलक पड़ा आयुष्मान खुराना और कपिल शर्मा का दर्द

    वहीं कपिल शर्मा ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें सरदूल ने कपिल की बेटी को गोद में लिया हुआ है और एक ओमकार की अरदास गा रहे हैं। जबकि कपिल और गिन्नी और कुछ अन्य लोग बगल मे बैठे हैं।

    कपिल ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''एक खूबसूरत इंसान की एक खूबसूरत याद। ये मेरी बेटी की पहली लोहड़ी थी और मेरा परिवार बहुत खुश था कि मैं सरदूल पाजी और परिवार ने नए जन्मे बच्चे के लिए मूल मंत्र एक ओमकार गाया। कभी नहीं सोचा था कि ये हमारी आखिरी मुलाकात होगी। लव यू पाजी, आप हमेशा हमारे दिल मे रहोगे।''

    सरदूल के जाने के बाद हर्षदीप कौर, गिप्पी गरेवाल, दिलजीत दोसांझ, निंजा, नीरू बाजवा और जस्सी गिल समेत पंजाबी इंडस्ट्री के हर छोटे बड़े कलाकार उन्हें श्रद्धांजलि दी है।