आयुष्मान खुराना ने फिल्म बाला और उजड़ा चमन कंट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी, कहा एक ही आईडिया किसी के भी दिमाग में आ सकता है !

    आयुष्मान खुराना ने फिल्म बाला और उजड़ा चमन कंट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी !

    आयुष्मान खुराना ने फिल्म बाला और उजड़ा चमन कंट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी, कहा एक ही आईडिया किसी के भी दिमाग में आ सकता है !

    आयुष्मान खुराना की बाला और सनी सिंह की फिल्म उजड़ा चमन का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही फिल्म को लेकर विवाद हो रहा है। विवाद फिल्म की कहानी और फिर रिलीज़ डेट्स को लेकर हुआ। पहले बाला 21 नवंबर को रिलीज़ होने वाली थी और उजड़ा चमन 8 नवंबर को। लेकिन बाला के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट बदलते हुए उजड़ा चमन से ठीक एक दिन पहले यानी 7 नवंबर को फिल्म रिलीज़ का एलान किया। इस बात से नाराज उजड़ा चमन के मेकर्स ने कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी।

    हालांकि उजड़ा चमन रिलीज़ हो चुकी है और बाला 7 नवंबर रिलीज़ होने वाली है। अब अपनी फिल्म के प्रचार में बिजी आयुष्मान ने उजड़ा चमन के साथ हुए विवाद पर चुप्पी तोड़ी है।

    आयुष्मान खुराना ने फिल्म बाला और उजड़ा चमन कंट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी, कहा एक ही आईडिया किसी के भी दिमाग में आ सकता है !

     
    आयुष्मान ने कहा – ‘मुझे एक ही विषय पर चार अलग-अलग फिल्मों के ऑफर मिले थे और मैंने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक-निर्माता को चुना। अमर कौशिक एक बहुत ही विश्वसनीय नाम है और दिनेश विजान एक बड़े निर्माता हैं। यह कांसेप्ट कलकत्ता के लेखक पाविल भट्टाचार्य द्वारा दी गई थी, और इसे बाद नरेन भट्ट द्वारा इसे डेवलेप  किया गया था। उन्होंने इसके साथ शानदार काम किया है जो फिल्म उजड़ा चमन से बहुत अलग है, एक बार देखने पर ही आपको इसका एहसास हो जाएगा।”

    आयुष्मान खुराना ने फिल्म बाला और उजड़ा चमन कंट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी, कहा एक ही आईडिया किसी के भी दिमाग में आ सकता है !

    उन्होंने आगे कहा, '' वो सात दिन', ' हम दिल दे चुके सनम’ और 'मनमर्जियां' जैसी फिल्में एक ही विषयों पर आधारित हैं, लेकिन किसी ने कभी कोई मामला दर्ज नहीं किया है और न ही कोई विवाद हुआ है। यह सिर्फ इतना है कि एक ही विचार किसी के भी दिमाग में कभी भी आ सकता है और भविष्य में भी ऐसा हो सकता है। भविष्य में भी गंजेपन और लव ट्रायंगल पर फिल्में बनेंगी। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वो नकल कर रहे हैं, वो भी मूल फिल्में हैं।”

    बता दें, आयुष्मान की बाला अगले हफ्ते 7 नवंबर को रिलीज़ होने वली है। अब तो ऑडियंस ही ये तय करेगी कि उन्हें उजड़ा चमन देखनी है या बाला।