आयुष्मान खुराना के को-स्टार सोलंकी दिवाकर घर चलाने के लिए बेचते हैं फल, हमेशा रहेगा ये अफसोस

    आयुष्मान के को-स्टार सोलंकी दिवाकर घर चलाने के लिए बेचते हैं फल

    आयुष्मान खुराना के को-स्टार सोलंकी दिवाकर घर चलाने के लिए बेचते हैं फल, हमेशा रहेगा ये अफसोस

    आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ड्रीम गर्ल में काम करने वाले सोलंकी दिवाकर पिछले दस साल से दिल्ली में फल बेच रहे हैं। उन्हें अब एक बार का अफसोस हमेशा रहेगा कि वो ऋषि कपूर के साथ काम नहीं कर पाए। उनका फिल्म शर्माजी नमकीन में ऋषि कपूर के साथ एक रोल था। लॉकडाउन की वजह से शूट कैंसिल हो गया।

    न्यूज एजेंसी IANS से बात करते हुए वो कहते हैं, ''मुझे 'शर्माजी नमकीन' में एक तरबूज बेचने वाले का रोल करना था। ऋषि कपूर जी के साथ मेरे दो-तीन डायलॉग थे। मुझे शूटिंग के लिए तारीख भी दे दी गई थी। तारीख दो-तीन बार बदली गई और फिर अचानक सर जी की तबीयत बिगड़ गई और वे वापस मुंबई चले गए। दुर्भाग्य से, उनका निधन हो गया और शूटिंग नहीं हो सकी। मैं बहुत उत्साहित था और उनके साथ शूटिंग करने का इंतजार कर रहा था। अब मुझे इस अफसोस के साथ रहना होगा कि हमारा शूट नहीं हुआ।''

    आयुष्मान खुराना के को-स्टार सोलंकी दिवाकर घर चलाने के लिए बेचते हैं फल, हमेशा रहेगा ये अफसोस

    सोलंकी कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आए हैं। उनकी शुरुआत "तितली" (2014) से हुई थी। पिछले साल, सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म "सोनचिरैया" और आयुष्मान खुराना-स्टारर "ड्रीम गर्ल" में उनके छोटे छोटे रोल थे। एक्टिंग से उनका काफी लगाव है, इसलिए उनका जो भी छोटा मोटा रोल मिलता है वो कर लेते हैं। हालांकि, ऐसे छोटे रोल की पेमेंट से उनकी पत्नी और दो बच्चों का परिवार नहीं चलता है। दिल्ली के श्रीनिवासपुरी इलाके में रहने वाले दिवाकर दिल्ली के मालवीय नगर और लाजपत नगर इलाके में रेहड़ी से फल बेचते हैं।''

    सोलंकी आगे कहते हैं, ''एक्टिंग हमेशा मेरा पहला प्यार था। मैंने अपने होमटाउन अचनेरा (उत्तर प्रदेश) के एक थिएटर में इंटरवल के दौरान पापड़ बेचते हुए बड़े होने के साथ साथ एक्टिंग करने का जुनून डेवलप किया। आज मैं फल नहीं बेचता, अगर मेरे पास इतने पैसे होते और बराबर काम मिलता। मौका मिले, तो मैं 1000 फिल्मों में एक्टिंग करना चाहूंगा, लेकिन ये मेरा दुर्भाग्य है कि मुझे अक्सर रोल नहीं मिलते। यह मेरी मजबूरी है कि मुझे फल बेचना है क्योंकि मेरे पास कोई और ऑप्शन नहीं है''।

    वो आगे आने वाली टाइम में नेटफ्लिक्स की फिल्म द व्हाइट टाइगर में नजर आएंगे। फिल्म में राजकुमार राव और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल मे हैं।