आयुष्मान खुराना का खुलासा, लोग नहीं चाहते थे कि वो 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में करें काम; ये थी वजह!

    आयुष्मान को 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' करने से रोक रहे थे लोग

    आयुष्मान खुराना का खुलासा, लोग नहीं चाहते थे कि वो 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में करें काम; ये थी वजह!

    आयुष्मान खुराना अपनी आने वाली फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ के साथ बॉलीवुड के शायद पहले मेनस्ट्रीम एक्टर बन जाएंगे जो एक नॉर्मल गे किरदार निभाएंगे। हालांकि आयुष्मान का कहना है कि ये किरदार निभाने का उनका फैसला बिल्कुल भी आसान नहीं था। आयुष्मान ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें ये किरदार कैने से बहुत लोगों ने मना किया था क्योंकि अभी तक इंडस्ट्री के किसी लीडिंग एक्टर ने स्क्रीन पर होमोसेक्सुअल किरदार नहीं निभाया है। अपनी फिल्मों से समाज में एक मैसेज देने के लिए पहचाने जाने वाले आयुष्मान ने कहा कि वो ये स्टीरियोटाइप तोडना चाहते थे और उन मुद्दों को सामने लाना चाहते थे जिससे भारत में रह रहे LGBTQ समुदाय के लोगों को गुज़ारना पड़ता है। 

    आयुष्मान ने मिड-डे को बताया कि इंडस्ट्री के बहुत सारे लोगों ने उन्हें ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ साइन करने से मना किया क्योंकि बॉलीवुड में लीड एक्टर्स ‘गे पुरुष’ का किरदार नहीं निभाते। उन्होंने ये भी कहा कि उनके परिवार ने हमेशा उनकी चॉइस को सपोर्ट किया है और उन्हें अपने इंस्टिंक्ट की सुनना सिखाया है। आयुष्मान ने कहा कि उनके घर-परिवार वालों ने उन्हें कभी भी इस बारे में चिंता करना नहीं सिखाया कि ‘लोग क्या कहेंगे’ और यही बात उनके किरदारों में भी नज़र आती है।

    आयुष्मान ने कहा, ‘मेरे पास हर क्वर्की काम करने का फ्री पास है। और मैं मेनली LGBTQ कम्युनिटी से जुड़े टैबू पर जागरूकता फैलाना चाहता था।’ हितेश केवल्या के डायरेक्शन में बनी ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में आयुष्मान खुराना और जीतेन्द्र कुमार गे-लवर्स का किरदार निभा रहे हैं। ये फिल्म 21 फरवरी को रिलीज़ होगी।