बर्थडे स्पेशल: आयुष्मान खुराना ने कहा, 'मेरे पापा ने मुझे घर से बाहर निकाल दिया था'

    आयुष्मान खुराना बर्थडे इंटरव्यू: 'मेरे पापा ने मुझे घर से बाहर निकाल दिया था'

    बर्थडे स्पेशल: आयुष्मान खुराना ने कहा, 'मेरे पापा ने मुझे घर से बाहर निकाल दिया था'

    अपनी एक्टिंग की पावर से आयुष्मान खुराना ने हर किसी को इंप्रेस किया है। भले ही वो हाल ही में रिलीज हुई ड्रीम गर्ल हो या पिछले साल रिलीज हुई अंधाधुन(2018), जिसके लिए आयुष्मान को नेशनल अवार्ड भी मिला है। अब आयुष्मान की इस सफलता के पीछे आखिर राज क्या है, उन्होंने एक इंटरव्यू में ये बताया।

    एक एस्ट्रोलॉजर के घर में जन्मे आयुष्मान सितारों से ज्यादा अपने पापा की सीख का धन्यवाद करते हैं, जिसे वो हमेशा दिल से मानते आए हैं। उन्होंने इंटरव्यू में कहा, ''मैं एस्ट्रोलॉजी में यकीन नहीं करता, लेकिन मेरे पिता मेरी जिंदगी के कोच और गुरु रह हैं। वो हमेशा कहा करते थे बेटा पब्लिक की नब्ज़ पकड़ो और मैंने वो किया।''

    आप में से बहुत से लोग ये नहीं जानते होंगे कि अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्हें घर से निकाल दिया गया था। आयुष्मान हंसते हुए बताते हैं, ''मुझे याद है, कॉलेज के बाद सीधे, मेरे पापा ने मुझे आगे कुछ करने के लिए बढ़ाया। मैं बहुत ढीला पड़ गया था। लेकिन वो मेरे लिए काफी महत्वकांक्षी थे। उन्होंने मेरा बैग पैक किया और टिकट बुक कराई। और इसके बाद मैं घर से निकाल दिया गया।''

    आयुष्मान कहते हैं उनके पापा ने कहा, ''जाओ एक्टर बनने जाओ, बहुत हो गया। चंडीगढ़ में डेरा डालके बैठा है।''

    जल्दी शुरुआत से आयुष्मान को काफी फायदा हुआ। वो बताते हैं, ''जब मैंने रोडीज से अपनी जर्नी शुरू की थी, तब मैं 19 साल का था और 27 साल में एक्टर बना। एक ब्रेक मिलने के लिए मुझे 8 साल लग गए। अगर मैं सीधा 19 साल की उम्र में ही एक्टर बनने चल देता तो इससे इतना फर्क न पड़ता।''

    आयुष्मान एक्टर बनने की सफलता को अपने पिता की गाइडेंस पर समर्पित करते हैं। आयुष्मान ने बताया, ''जब मैं 6 साल का था तो एक पार्टी में गाना गाना चाहता था लेकिन पापा ने कहा कि तुम्हें कोई सुनेगा नहीं। वहां चार लोग थे मैं उनको ही सुनाना चाहता था। तब मुझे उनकी बात नहीं समझ आई लेकिन बाद में उन्होंने बताया कि जब सही समय होता है आपको तभी करना चाहिए।''