आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला रिलीज होने के कुछ घंटो बाद ही हुई लीक

    आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला रिलीज होने के कुछ घंटो बाद ही हुई लीक

    आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला रिलीज होने के कुछ घंटो बाद ही हुई लीक

    आयुष्मान खुराना, यामी गौतम और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म बाला आज रिलीज हो गई है। फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से काफी सराहा गया है और पहले दिन के ऑडियंस रियेक्शन में भी फिल्म को मजेदार बताया जा रहा है। लेकिन फिल्म के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। तमिल रॉकर्स नाम की साइट ने हर बार की तरह इस बार भी बाला को ऑनलाइन लीक कर दिया है।

    इससे पहले भी आयुष्मान की फिल्म आर्टिकल 15 और ड्रीम गर्ल पाइरेसी का शिकार बन चुकी हैं। वहीं हाल ही में इस साइट ने ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की 'वॉर' और मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 4 को भी लीक दिया था। ये साइट साउथ इंडिया की फिल्मों को भी काफी लीक करती है। हाल ही में इसने विजय स्टारर फिल्म बिजिल भी लीक की थी। कई बार इस साइट को बैन किया गया है लेकिन नए डोमेन के साथ ये फिल्में लीक कर देते हैं। हालांकि इससे बिजनेस पर अब ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।

    'बाला' आयुष्मान खुराना की एक और हिट साबित हो सकती है। पहले से ही फिल्म का काफी बज बन गया था। ये फिल्म इसलिए भी ज्यादा सुर्खियों में ही रही क्योंकि गंजेपन के टॉपिक पर बनी फिल्म उजड़ा चमन से बाला का क्लैश हो गया था। उजड़ा चमन एक हफ्ते पहले रिलीज हो चुकी है। हालांकि ये फिल्म कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई है और वहीं बाला ने आते ही धूम मचा दी है। बताया जा रहा है कि पहले दिन ये फिल्म 10 करोड़ रुपये तक कमा सकती है।