आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' दुबई में हुई बैन!

    आयुष्मान की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' दुबई में हुई बैन!

    आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' दुबई में हुई बैन!

    जहाँ एक तरफ बॉलीवुड आयुष्मान खुराना और जितेन्द्र कुमार की ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ के साथ अपनी पहली गे-रोमांस फिल्म सेलिब्रेट करने जा रहा है। वहीँ संयुक्त अरब और दुबई में बैठे बॉलीवुड और आयुष्मान के फैन्स के लिए एक बुरी खबर है। आयुष्मान की फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ मिडल ईस्ट में बैन कर दी गई है। दरअसल, आयुष्मान की ये फिल्म दो पुरुषों के बीच के प्रेम पर है और होमोसेक्सुएलिटी की थीम पर है। और इसी वजह से ये फिल्म मिडल ईस्ट में बैन की गई है।

    आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' दुबई में हुई बैन!

    बॉलीवुड हंगामा में दुबई से एक सूत्र के हवाले से बताया गया, ‘हमें पता था कि ऐसा हो सकता है। हम असल में देखना चाहते थे कि शुभ मंगल ज्यादा सावधान क्या कहने वाली है, क्योंकि ये बॉलीवुड की पहली फिल्म है जो एक गे रिलेशनशिप को नॉर्मलाइज करती है। दुःख की बात है कि दुनिया के इस हिस्से में गे कंटेंट पर बैन है।’ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ के मेकर्स दुबई में फिल्म को बाद में रिलीज़ करने वाले थे और उन्होंने ये भी ऑफर किया था कि वो लीड एक्टर्स के बीच फिल्माया गया किस सीन हटा देंगे। लेकिन इस रिक्वेस्ट के बावजूद कोई ख़ास फर्क नहीं पड़ा।