आयुष्मान, विराट, कृति और सारा उतरे फेक न्यूज़ के खिलाफ, कहा- मत कर फॉरवर्ड!

    आयुष्मान, विराट, कृति और सारा ने कहा- फेक न्यूज़ मत कर फॉरवर्ड

    आयुष्मान, विराट, कृति और सारा उतरे फेक न्यूज़ के खिलाफ, कहा- मत कर फॉरवर्ड!

    आयुष्मान खुराना, सारा अली खान, विराट कोहली और कृति सेनन ने एक बहुत ही बेहतरीन कॉज के लिए हाथ मिलाया है। ये चारों #MatKarForward (मत कर फॉरवर्ड) नाम का कैम्पेन चला रहे हैं। जहाँ हमारा देश ही नहीं, पूरी दुनिया इस वक़्त कोरोना वायरस से फ़ैल रही महामारी की वजह से लॉकडाउन में है और सब एक बहुत बुरे दौर से गुज़र रहे हैं... वहीं दूसरी तरह कुछ लोग फेक न्यूज़ फैला कर इस मुश्किल हालात को और भी दूभर बना रहे हैं। हालात ये हैं कि कोरोना वायरस से तेज़ फेक न्यूज़ का वायरस फ़ैल रहा है और आम जनता बहुत जल्दी झूठी जानकारी का शिकार हो रही है। आयुष्मान, विराट, कृति और सारा ने मिलकर एक छोटा सा वीडियो बनाया है जिसमें वो फेक न्यूज़ के खिलाफ लोगों को जागरूक होने का मैसेज दे रहे हैं और लोगों से बिना जाने समझे जानकारी को आगे फॉरवर्ड न करने की अपील कर रहे हैं (#MatKarForward)। देखिए वीडियो:

    ये चारों सेलेब्रिटी कॉफ़ी टेबल पर बैठकर फेक न्यूज़ पर बात कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए आयुष्मान ने लिखा, ‘किसी को नहीं लगा था कि उसे ये होगा, किसी कोप नहीं लगा था कि ये महामारी बन जाएगा। मगर हम अब भी इसे बदल सकते हैं और बदलाव की शरुआत होती है आपसे #MatKarForward।’ ये कैप्शन जितना कोरोना पर लागू होता है उतना ही फेक न्यूज़ पर भी। ये बात बहुत छोटी सी लग सकती है लेकिन असल में बहुत बड़ी है।