'अन्धाधुन' के लिए पहली चॉइस नहीं थे आयुष्मान, डायरेक्टर राघवन ने पहले इन एक्टर्स को ऑफर की थी फिल्म !

    'अन्धाधुन' के लिए पहली चॉइस नहीं थे आयुष्मान

    'अन्धाधुन' के लिए पहली चॉइस नहीं थे आयुष्मान, डायरेक्टर राघवन ने पहले इन एक्टर्स को ऑफर की थी फिल्म !

    66वें नेशनल अवार्ड में आयुष्मान खुराना और उनकी फिल्म ‘अन्धाधुन’ की जीत का चर्चा हर तरफ है। जहाँ आयुष्मान को नेशनल अवार्ड 2018 में ‘बेस्ट एक्टर’ और ‘अन्धाधुन’ को ‘बेस्ट हिंदी फिल्म’ का अवार्ड मिला।

    सोशल मीडिया पर लोग भर-भर कर आयुष्मान को बधाई दे रहे हैं। इस फिल्म में आयुष्मान की एक्टिंग ने सिर्फ बॉलीवुड फैन्स और क्रिटिक्स को ही इम्प्रेस नहीं किया, बल्कि दुनिया भर में जिस किसी ने भी ये फिल्म देखी वही आयुष्मान का मुरीद हो गया। लेकिन क्या आपको पता है कि ‘अन्धाधुन’ के लिए डायरेक्टर की पहली चॉइस आयुष्मान नहीं कोई और था? 

    जी हाँ! ये एकदम सच है। दरअसल, डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने ‘बदलापुर’ और ‘अन्धाधुन’ की कहानी पर एक साथ काम करना शुरू किया था। ‘बदलापुर’ के लिए उन्होंने वरुण धवन को कास्ट कर ही रखा था और वरुण को ‘अन्धाधुन’ की कहानी के बारे में भी जानकारी थी। 

    राघवन चाहते थे कि वरुण ही इस फिल्म को भी संभालें। लेकिन ‘बदलापुर’ के बाद वरुण के डेट्स ज़बरदस्त बुक थे और उनके पास काम का ढेर लगा हुआ था। इसलिए राघवन को वरुण के अलावा दूसरे एक्टर की खोज शुरू करनी पड़ी। लेकिन अब भी उन्हें आयुष्मान को कास्ट करने का ख्याल नहीं आया। ‘अन्धाधुन’ की स्क्रिप्ट फाइनल होने के बाद राघवन ने सबसे पहले अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर को अप्रोच किया जिन्होंने ‘मिर्ज़या’ से डेब्यू किया था। 

    लेकिन हर्षवर्धन के पास भी ‘मिर्ज़या’ के बाद ‘भावेश जोशी’ थी और इस फिल्म में अपने रोल की तैयारी के लिए उन्हें लगभग साल भर का समय चाहिए था। 2016 में जब ये खबर आई कि हर्षवर्धन ने श्रीराम राघवन की फिल्म रिजेक्ट कर दी है, तब मीडिया से बात करते हुए हर्षवर्धन ने कहा था, ‘मैंने ये फिल्म कभी नहीं छोड़ी। लेकिन किसी फिल्म के लिए हाँ या ना करने के लिए और बहुत सारी चीज़ें चाहिए होती हैं, जैसे डेट्स ब्लॉक करना...’

    उन्होंने कहा था कि वो इस स्टेज पर नहीं है कि फिल्म में काम कर रहे हैं या नहीं ये बता सकें। लेकिन हर्षवर्धन ने कहा था कि ‘भावेश जोशी’ की शूटिंग पूरे ज़ोरों पर है और दो अन्य फिल्मों के लिए भी उनसे बातचीत जारी है। डायरेक्टर राघवन ‘विक्की डोनर’ और ‘दम लगा के हईशा’ में आयुष्मान की परफॉरमेंस से इम्प्रेस तो थे, लेकिन उन्होंने तब तक आयुष्मान को कास्ट नहीं किया, जबतक आयुष्मान ने खुद आगे आकर ‘अन्धाधुन’ के लिए ऑडिशन करने का फैसला नहीं लिया। 

    अब इसे डेस्टिनी कहें या आयुष्मान की किस्मत, उन्होंने ऑडिशन दिया और फिल्म साइन की। इसके बाद जो हुआ वो अब इतिहास में दर्ज होगा।