कोरोना वायरस की लड़ाई में मदद के लिए सामने आये बाहुबली प्रभास, डोनेट किये 4 करोड़ रूपये

    कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रभास ने डोनेट किये 4 करोड़

    कोरोना वायरस की लड़ाई में मदद के लिए सामने आये बाहुबली प्रभास, डोनेट किये 4 करोड़ रूपये

    कोरोना वायरस की मार पूरी दुनिया झेल रही है। इस बीमारी से लड़ने के लिए देश लॉकडाउन किये जा चुके हैं। भारत में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन का एलान किया था। इस लॉकडाउन से जहां बीमारी से बचने की कोशिश की जा रही हैं, वहीं आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। कई दिहाड़ी मजदूरों का धंधा बंद हो गया है। खाने-पीने की कमी के स्थिति पैदा हो गई है। ऐसे में कई बॉलीवुड, टॉलीवुड और टीवी सितारे मदद के लिए सामने आये हैं। बाहुबली एक्टर प्रभास ने अभी तक की सबसे बड़ी रकम 4 करोड़ रूपये दान किये हैं।

    ख़बरों की माने तो प्रभास ने इस महामारी से लड़ने के लिए 3 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में और 50-50 लाख रुपये आंध्र प्रदेश और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए हैं।

    इसके अलावा साउथ फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी ने 1 करोड़, महेश बाबु ने 1 करोड़, पवन कल्याण 2 करोड़, रामचरण 70 लाख रूपये डोनेट किये हैं। वहीं हमारे बॉलीवुड सेलेब्स ने दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए सामने आये हैं। आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन की तरफ से आई स्टैंड विद ह्यूमैनिटी की पहल की गई है। इस इनिशिएटिव में डेली वेजेस की मदद के लिए फंड इकट्ठा किया जा रहा है। आयुष्मान खुराना, तापसी पन्नू ने भी ट्वीट कर लोगों से इस इनिशिएटिव से जुड़ने की अपील की। तो ऐसे कोरोना से लड़ा जा रहा है।