लन्दन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में दिखाई जाने वाली पहली नॉन-इंग्लिश फिल्म बनी 'बाहुबली', खड़े होकर तालियां बजाते रहे लोग!

    लन्दन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में दिखाई जाने वाली पहली फिल्म बनी 'बाहुबली'

    लन्दन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में दिखाई जाने वाली पहली नॉन-इंग्लिश फिल्म बनी 'बाहुबली', खड़े होकर तालियां बजाते रहे लोग!

    भारत की सुपर-डुपर हिट फिल्म ‘बाहुबली’ लन्दन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में दिखाई जाने वाली पहली नॉन हिंदी फिल्म बन गई है। दुनिया भर में अपना जादू चलाने वाली इस ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ को जब रॉयल अल्बर्ट हॉल में दिखाया गया तो इस फिल्म का ऐसा जादू चला कि हाउसफुल हो गया और फिल्म ख़त्म होने के बाद लोगों ने खड़े होकर तालियाँ बजाईं। 

    रॉयल अल्बर्ट हॉल के हाउसफुल होने और फिल्म के बाद लोगों के रिएक्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं। बाहुबली के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी इस बार की जानकारी दी गई। ट्वीट में कहा गया, ‘रॉयल अल्बर्ट हॉल में स्टैंडिंग ओवेशन। उन सभी के लिए तालियाँ जो इस एपिक को जीने के लिए पहुंचा। थैंक यू लन्दन। हम इस इवेंट को हमेशा याद रखेंगे।’ 

    ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया। इस वीडियो में जबतक बाहुबली की टीम से प्रभास, राणा दग्गुबती और अनुष्का शेट्टी स्टेज तक पहुंचे तबतक दर्शक लगातार ताली बजाते दिखे। ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ की स्क्रीनिंग के बाद एक क्वेश्चन आंसर सेशन भी रखा गया था। 

    स्क्रीनिग पर ‘बाहुबली’ सीरीज के डायरेक्टर एस एस राजामौली ने कहा, ‘बाहुबली हमेशा चलती रहेगी। मुझे अभी तक इसका अंत नहीं दिखा है।’ इस स्क्रीनिंग के मौके पर फिल्म के कम्पोज़र एम एम कीरावानी ने फिल्म का म्यूजिक स्कोर भी लाइव पेश किया।