बाबा सहगल के पिता का कोरोना से लड़ते हुए निधन; अभिषेक बच्चन, वीर दास ने दी श्रद्धांजलि!

    बाबा सहगल के [पिता का कोरोना से लड़ते हुए निधन

    बाबा सहगल के पिता का कोरोना से लड़ते हुए निधन; अभिषेक बच्चन, वीर दास ने दी श्रद्धांजलि!

    अपने चटपटे रैप गानों के लिए पहचाने जाने वाले पॉप सिंगर बाबा सहगल के पिता का कोरोना के कारण, मंगलवार सुबह निधन हो गया। बाबा ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबर दी। अपने पिता के साथ एक पुराना फोटो शेयर करते हुए बाबा ने लिखा, ‘आज सुबह पिता डैड हमें छोड़ गए... पूरी ज़िंदगी एक योद्धा रहे मगर कोविड के आगे हार गए। प्लीज़ उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में याद रखिएगा, सुरक्षित रहिए, सुखी रहिए’।

    बाबा की पोस्ट पर बॉलीवुड से कई सेलेब्स ने उनके पिता के लिए अपनी श्रद्धांजलि दी। ‘द बिग बुल’ स्टार अभिषेक बच्चन ने लिखा, ‘गहरी संवेदना, प्रार्थनाएँ’। एक्टर-कॉमेडियन वीर दास ने लिखा, ‘आपकी क्षति पर गहरा दुख व्यक्त करता हूँ। आपको और आपके करीबियों को ढेर सारा प्यार’। बाबा के ढेर सारे फैंस ने भी उनके ट्वीट पर जवाब दिया और उनके पिता के लिए प्रार्थनाएँ कीं। एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए बाबा ने कहा कि सोमवार शाम से उनके पिता का ऑक्सिजन लेवल गिरने लगा था। उन्होने बताया, ‘मेरे पिता कोविड 19 से अच्छे से रिकवर कर रहे थे। अचानक देर शाम को उनका ऑक्सिजन लेवल गिर गया’। सहगल ने बताया कि उनके पिता अपनी बेटी और दामाद के साथ लखनऊ में रह रहे थे और पिछले आठ दिनों से क्वारंटीन में थे।