बादशाह को फेक फॉलोवर्स के मामले में मुंबई पुलिस ने भेजा समन, फिर होगी पूछताछ

    बादशाह को फेक फॉलोवर्स के मामले में मुंबई पुलिस ने भेजा समन

    बादशाह को फेक फॉलोवर्स के मामले में मुंबई पुलिस ने भेजा समन, फिर होगी पूछताछ

    रैपर और सिंगर बादशाह का पिछले दिनों झूठे फोलोअर्स बढ़ाने का मामला सामने आया था। इस मामले में अब मुंबई पुलिस ने फिर से बादशाह को समन किया है। उन्हें 20 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जारी समन में कहा गया है, ''जांच के दौरान, यह पता चला है कि आरोपी व्यक्ति विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब, आदि पर नकली पहचान बनाने का रैकेट चलाते हैं और साथ ही नकली प्रदर्शन के आंकडे़, जैसे, नकली फॉलोवर्स, कमेंट्स और नकली व्यूज बनाते हैं, इंफ्लूऐंसर्स के आंकड़ों को बढ़ाने के लिए।"

    मुंबई पुलिस ने पिछली बार 7 अगस्त को करीब 9 घंटे पूछताछ की थी। पिछली बार मुंबई पुलिस ने ये भी दावा किया था कि बादशाह ने फेक व्यूज की बात कबूली थी। मुंबई मिरर के मुताबिक, डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस नंदकुमार ठाकुर ने कहा था, ''सिंगर ने माना है कि वो यूट्यूब पर 24 घंटे में सबसे ज्यादा व्यूज पाने का रिकॉर्ड ब्रेक करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने इस कंपनी को 72 लाख रुपये दिए।'' एक दूसरे अधिकारी ने बताया, ''पागल है (बादशाह का गाना) के अलावा हम उनके बाकी गानों की भी सोशल मीडिया पर जांच कर रहे हैं।''

    बादशाह ने आरोपों से किया था इनकार
    बादशाह ने एक बयान जारी कर कहा था, ''समन मिलने के बाद मैंने मुंबई पुलिस से बात की है। मैंने जांच में अधिकारियों का सहयोग किया है, साथ ही अपने पास उपलब्ध सभी जानकारी उन्हें दे दी है। मैंने अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों का स्पष्ट तौर पर खंडन किया है और स्पष्ट किया है कि मैं कभी इस तरह की गतिविधियों में शामिल नहीं रहा हूं और ना ही मैं उसका समर्थन करता हूं।''

    आगे उन्होंने लिखा था, ''जांच प्रक्रिया कानून के अनुसार चल रही है, और मुझे इस मामले को देख रही संस्थाओं पर पूरा भरोसा है। मैं उन सभी लोगों को शुक्रिया कहना चाहूंगा जिन्होंने अपनी चिंता व्यक्त की है। ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है।''