बाला बॉक्स ऑफिस: आयुष्मान खुराना फिल्म ने 15 दिन में कमाए 100 करोड़ रुपये, करियर की 7वीं हिट

    बाला बॉक्स ऑफिस: आयुष्मान खुराना फिल्म ने 15 दिन में कमाए 100 करोड़ रुपये

    बाला बॉक्स ऑफिस: आयुष्मान खुराना फिल्म ने 15 दिन में कमाए 100 करोड़ रुपये, करियर की 7वीं हिट

    आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाढ़ दिए हैं। फिल्म ने अब 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन भी पूरा कर लिया है। 8 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म ने 15वें दिन 1.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और फिल्म की कुल कमाई 100.15 करोड़ रुपये हो गई है।

    अपने करियर के गोल्डन दौर में चल रहे आयुष्मान इस समय जिस स्क्रिप्ट को हाथ लगा रहे हैं वही हिट हो जा रही है। 2019 में ही आयुष्मान ने पहले ‘आर्टिकल 15’ और ‘ड्रीम गर्ल’ के रूप में दो बड़ी हिट दे चुके हैं। ‘बाला’ इस साल उनकी लगातार तीसरी हिट फिल्म बन गई है।  लोगों को ‘बाला’ की कहानी, इसका मिडल क्लास ट्रीटमेंट और फिल्म के सभी कलाकारों की एक्टिंग बहुत पसंद तो आ ही रही है, लेकिन फिल्म की कामयाबी के पीछे असली वजह यकीनन आयुष्मान खुराना हैं। 

    बता दें कि ‘बाला’ का बजट 25 करोड़ बताया गया है। आयुष्मान का करियर इस समय किसी बड़े सपने की तरह आगे बढ़ रहा है जहाँ वो लगातार 6 हिट फ़िल्में दे चुके हैं और ‘बाला’ उनकी लगातार 7वीं हिट फिल्म है। ‘बाला’ को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने इससे पहले राजकुमार को उनके करियर की बेस्ट फिल्म ‘स्त्री’ दी थी। आयुष्मान के साथ ‘बाला’ में यामी गौतम और भूमि पेडनेकर फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं।