'बाला' बॉक्स ऑफिस: वीकेंड पर बढ़ी रफ्तार, 80 करोड़ के पार हुई कमाई आयुष्मान की फिल्म

    'बाला' बॉक्स ऑफिस: 80 करोड़ के पार हुई कमाई आयुष्मान की फिल्म

    'बाला' बॉक्स ऑफिस: वीकेंड पर बढ़ी रफ्तार, 80 करोड़ के पार हुई कमाई आयुष्मान की फिल्म

    आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को कमाई के मामले में धीमे पड़ गई थी। लेकिन शनिवाक के वीकेंड पर फिल्म ने उछाल मारा है। शनिवार को यानी 9वें दिन फिल्म ने 6.73 करोड़ रुपये की कमाई की। इस हिसाब से फिल्म की कुल कमाई 82.73 करोड़ रुपये हो गई है। जल्द ये फिल्म सेंचुरी पूरी कर लेगी। बता दें कि 'बाला' ने चार दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर फिफ्टी लगा ली थी।

    जहां 'बाला' अपने दूसरे हफ्ते में पहुंच गई है, वहीं फिल्म को इस हफ्ते 'मरजावां' और 'मोतीचूर चकनाचूर' जैसी फिल्मों में से भी टक्कर मिली है। लेकिन फिर भी आयुष्मान की फिल्म इस हिसाब से अच्छा कलेक्शन कर रही है। बता दें कि ‘बाला’ का बजट 25 करोड़ बताया गया है। आयुष्मान का करियर इस समय किसी बड़े सपने की तरह आगे बढ़ रहा है जहाँ वो लगातार 6 हिट फ़िल्में दे चुके हैं और ‘बाला’ उनकी लगातार 7वीं हिट फिल्म बताई जा रही है।

    ‘बाला’ को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने इससे पहले राजकुमार को उनके करियर की बेस्ट फिल्म ‘स्त्री’ दी थी। आयुष्मान के साथ ‘बाला’ में यामी गौतम और भूमि पेडनेकर फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं।