कंगना रनौत पर FIR दर्ज करने का आदेश, एक्ट्रेस का आया ये जवाब

    कंगना रनौत पर FIR दर्ज करने का आदेश, एक्ट्रेस का आया ये जवाब

    कंगना रनौत पर FIR दर्ज करने का आदेश, एक्ट्रेस का आया ये जवाब

    कंगना रनौत मुश्किलों में पड़ती नजर आ रही हैं। मुंबई की बांद्रा कोर्ट ने उन पर FIR दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। उन पर पर धार्मिक भावनाएं भड़काने, कलाकारों को हिन्दू-मुसलमान में बांटने और सामाजिक द्वेष को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है। बांद्रा कोर्ट में मुन्ना वराली और कास्टिंग डायरेक्टर साहिल अशरफ सैयद की याचिका पर ये कार्रवाई हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक याचिकाकर्ता ने कोर्ट के सामने कंगना के कुछ टवीट्स भी पेश किए।

    इधर कंगना ने भी इस खबर पर रियेक्शन दिया और कहा, ''नवरात्रि में कौन व्रत रख रहा है? ये पिक्चर आज के सेलीब्रेशन की और मैंने व्रत रखा है, इस बीच मेरे खिलाफ एक और एफआईआर की जा रही है, ऐसा लग रहा है कि महाराष्ट्र में पप्पू सेना मेरे लिए कुछ ज्यादा ही परेशान है। मुझे इतना मिस मत करो और जल्द ही आऊंगी।''

    कर्नाटक में भी दर्ज हो चुका है मामला?
    इससे पहले 13 अक्टूबर को कनार्टक पुलिस ने हाल में केंद्र सरकार की ओर से पारित कृषि कानूनों का विरोध करने वाले लोगों पर कंगना की टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया था। तुमाकुरु पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर ये मामला दर्ज किया। वकील रमेश नायक ने हाल में ट्विटर संदेश में दिये गये कंगना के पोस्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि इससे उनकी भावनाएं आहत हुईं और इसके लिए अभिनेत्री के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

    गौरतलब है कि कंगना ने 21 सितंबर को जारी अपने ट्वीट में कहा था कि जिन लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध किया था वही लोग कृषि कानूनों का विरोध कर देश में आतंक का माहौल कायम करना चाहते हैं।