रिया चक्रवर्ती की शिकायत पर सुशांत की बहनों के खिलाफ FIR दर्ज, CBI करेगी जांच!

    रिया की शिकायत पर सुशांत की बहनों के खिलाफ FIR दर्ज

    रिया चक्रवर्ती की शिकायत पर सुशांत की बहनों के खिलाफ FIR दर्ज, CBI करेगी जांच!

    सुशांत सिंह राजपूत के केस में एक बहुत बड़ा मोड तब आया जब, इस मामले में आरोपों से घिरी हुईं रिया चक्रवर्ती ने, सोमवार को सुशांत की बहनों प्रियंका सिंह, मीतू सिंह और दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर तरुण कुमार, के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अब खबर है की बांद्रा पुलिस स्टेशन ने रिया की शिकायत पर प्रियंका, मीतू और डॉक्टर तरुण के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 464, 465, 466, 468, 474, 306, 120 (B), 34 के साथ Narcotic Drugs and Psychotropic Substances (NDPS) Act, 1985 के सेक्शन 8 (c), 21, 22 और 29 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक षड्यंत्र की एफ़आईआर दर्ज कर ली है।

    हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस की डीसीपी और प्रवक्ता एन अंबिका ने कहा, ‘रिया की शिकायत के अनुसार बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए, आगे की जांच के लिए ये केस सीबीआई को ट्रान्सफर कर दिया गया है।’

    आपको बता दें, रिया ने सोमवार को बांद्रा पुलिस स्टेशन में 6 पेज की शिकायत दी थी, जिसमें उन्होने इन तीनों लोगों पर, सुशांत को NDPS Act, 1985 और Telemedicine Practice Guidelines, 2020 एक तहत बैन की गई दवाइयाँ देने का आरोप लगाया था।