अक्षय कुमार से शादी से पहले, ट्विंकल खन्ना ने बनाई थी फायदों और नुक्सान की एक लिस्ट!

    अक्षय से शादी से पहले, ट्विंकल ने बनाई थी फायदे- नुक्सान की लिस्ट!

    अक्षय कुमार से शादी से पहले, ट्विंकल खन्ना ने बनाई थी फायदों और नुक्सान की एक लिस्ट!

    अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे आदर्श जोड़ियों में से एक माना जा सकता है। ट्विंकल का बॉलीवुड करियर भले अक्षय जैसा चमकीला न रहा हो, मगर उन्होंने लेखन में अपनी एक अलग पहचान बनाई और उन्हें उनके टाइटल ‘मिसेज़ फनी बोन्स’ के नाम से जाना जाता है। अक्षय और ट्विंकल की शादी की भी एक अलग ही कहानी है। ट्विंकल को लगा था कि आमिर और फैज़ल खान के साथ उनकी फिल्म ‘मेला’ बहुत बड़ी हिट होगी, लेकिन जब ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बैठ गई तो ट्विंकल अक्षय से शादी करने के लिए राज़ी हो गईं। लेकिन अक्षय से शादी के लिए सिर्फ़ ट्विंकल की फिल्म ही नहीं दांव पर थी! ‘कॉफ़ी विद करण’ के एक एपिसोड पर ट्विंकल ने बताया था कि उन्होंने अक्षय से शादी के पहले फायदे और नुक्सान की एक लिस्ट भी बनाई थी।

    अक्षय कुमार से शादी से पहले, ट्विंकल खन्ना ने बनाई थी फायदों और नुक्सान की एक लिस्ट!

    ट्विंकल ने बताया था, ‘तो एक तरफ सारे नुक्सान थे और एक तरफ सारे फायदे। 2 नुकसान ऐसे थे जो वैसे के वैसे रहे और 8 फायदे ऐसे थे जो सेम रहे। तो, कोई ये नहीं अह सकता कि मुझे ये आईडिया नहीं था कि मैं क्या करने जा रही हूं।’ लेकिन बात सिर्फ़ इतनी ही नहीं है। ट्विंकल ने अक्षय के परिवार का एक जेनेटिक चार्ट भी बनाया था कि उनके परिवार में क्या-क्या स्वास्थ्य समस्याएँ चल रही हैं। ट्विंकल ने कहा, ‘आप मेनली शादी बच्चों के लिए करते हैं। अब इसका मतलब ये है कि आप किसी के जीन्स को अपने परिवार में ला रहे हैं। तो, मुझे जानना था कि इनके परिवार में क्या-क्या बीमारियाँ चल रही हैं, जैसे- इनके परिवार में किस उम्र में अंकल लोगों के बाल झड़ गए, कंचन आंटी की डेथ कैसे हुई थी? तो मैं इनसे ये सब पूछती रहती थी और इन्हें शायद ये लगा कि मुझे इनके परिवार की बहुत चिंता थी।’ शुक्र है कि अक्षय ने ये सारे टेस्ट पास कर लिए और 17 जनवरी 2001 को ट्विंकल और वो शादी के बंधन में बंध गए!