बेल बॉटम टीजर: अक्षय कुमार का दिखा 80 के दशक का स्वैग

    बेल बॉटम टीजर: अक्षय कुमार का दिखा 80 के दशक का स्वैग

    बेल बॉटम टीजर: अक्षय कुमार का दिखा 80 के दशक का स्वैग

    अक्षय कुमार स्टारर फिल्म अगले साल अप्रैल के महीने तक रिलीज हो सकती है लेकिन मेकर्स ने फिल्म की प्रमोशन का काम अभी से शुरू कर दिया है। अक्षय और टीम ने इंग्लैंड जाकर कुछ ही दिनों में इस फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है। अब बेल बॉटम का पहला टीजर आया है जिसमें अक्षय कुमार का स्वैग और गजब का एट्टीट्यूड नजर आ रहा है। अक्षय एक बार बेल बॉटम के साथ सूट बूट में दिखते हैं तो दूसरी तरफ एक टैंगर पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं।

    टीजर में अक्षय के अलग अलग लुक नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ समय में इन लुक्स की फोटोज भी कहीं न कहीं सामने आ चुकी हैं। अब उनका वीडियो भी सामने आया है तो काफी दिलचस्प लग रहा है।


    पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की कहानी 80 के दशक में हुए सीरीज़ प्लेन हाइजैक पर आधारित है। एक सूत्र के हवाले से बताया गया, ‘ये फिल्म 80s के शुरुआती सालों में हुई सीरीज़ प्लेन हाइजैकिंग पर आधारित है, जो इन्दिरा गांधी के प्रधानमंत्री रहने के दौरान हुए थे। अक्षय एक ऐसे जासूस का किरदार निभा रहे हैं जो इस साजिश का पर्दाफाश करता है और देश की सुरक्षा में मदद करता है।’

    आपको बता दें कि सितंबर 1981 से लेकर अगस्त 1984 तक, लगभग तीन साल में 6 प्लेन हाइजैक किए गए थे और इनमें से अधिकतर को लाहौर, पाकिस्तान में उतारा गया था। सूत्र ने बताया कि ये अक्षय की एक और देशभक्ति पर बनी फिल्म होगी। कहानी में भारत-पाकिस्तान का एंगल इस थ्रिलर में एक बहुत महत्वपूर्ण रोल निभाता है।