इतिहास रच चुकी हैं डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की ये बॉलीवुड फिल्में !

    इतिहास रच चुकी हैं डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की ये बॉलीवुड फिल्में !

    बॉलीवुड में ऐसे बहुत से डायरेक्टर्स हुए हैं जिन्होंने बेहतरीन फिल्में बना कर अपनी छाप पूरे देश पर छोड़ी है। लेकिन एक ऐसा भी डायरेक्टर है जिसकी फिल्में न केवल देश में बल्कि दुनियाभर में चलती हैं और पसंद की जाती हैं। हम बात कर रहे हैं डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की। राजकुमार ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘मुन्ना भाई MBBS’ के साथ जो धमाका किया है उसे आज तक हम नहीं भुला पाए हैं। राजकुमार ने ही मुन्ना और सिर्किट जैसे दो किरदारों को जन्म दिया है। जो अब एतिहासिक किरदार बन चुके हैं।

    20 नवम्बर 1969 को नागपुर में जन्में राजकुमार ने फिल्म इंडस्ट्री को ऐसी बेहतरीन फिल्में दी हैं जिनके बिना बॉलीवुड अधुरा होता। इन फिल्मों ने बाकि डायरेक्टर्स को फिल्में डायरेक्ट करना सिखाया।

    राजकुमार की इन 4 फिल्मों के बिना बॉलीवुड सच में अधुरा होता-

    ‘मुन्ना भाई MBBS’

    साल 2003 में आई ये फिल्म उस साल की बड़ी फिल्मों में से एक थी। राजकुमार ने इस फिल्म से डायरेक्शन में अपना डेब्यू किया था। संजय दत्त और अरशद वारसी को लेकर बनाई गई ये फिल्म कमाई से लेकर दर्शकों का दिल जीतने तक में ये कामयाब साबित हुई। फिल्म की अलग कहानी को राजकुमार ने ही लिखा था। जादू की झप्पी से लेकर मुन्ना और सर्किट को जन्म देने वाली फिल्म बड़ो से लेकर बच्चों की फेवरेट है।

    इतिहास रच चुकी हैं डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की ये बॉलीवुड फिल्में !

    ‘लगे रहो मुन्ना भाई’

    इस फिल्म के साथ साल 2006 में राजकुमार ने फिर इंडस्ट्री में धूम मचाई। इस फिल्म के साथ ही एक बार फिर हमें मुन्ना, सर्किट और राजकुमार हिरानी की दमदार तिकड़ी देखने को मिली। फिल्म में विद्या बालन लीड रोल में थी।

    इतिहास रच चुकी हैं डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की ये बॉलीवुड फिल्में !

    3 इडियट्स

    नई सोच को परदे पर अपने तरीके से दिखाने वाले राजकुमार हिरानी ने फिल्म ‘3 इडियट्स’ के जरिये बच्चों, युवाओं और बढ़े-बूढों तक पर अपना असर छोड़ा। फिल्म ने एक ऐसी सोच को जन्म दिया जिसे इससे पहले किसी भी फिल्म में नहीं दिखाया गया। फिल्म ने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी रिकॉर्डतोड़ कमाई की। 

    इतिहास रच चुकी हैं डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की ये बॉलीवुड फिल्में !

    पीके

    साल 2014 में इन्होंने आमिर खान के साथ एक और ऐतिहासिक फिल्म ‘पीके’ बनाई। इस बार भी बॉलीवुड की बाकि फिल्मों से बिलकुल अलग कांसेप्ट। नई और बेहतरीन कहानी। बढ़िया प्रस्तुतीकरण। इस फिल्म ने राजकुमार की पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नए रिकॉर्ड बनाये। 

    वैसे अगर बॉलीवुड की बेस्ट 10 फिल्मों के नाम लिए जायेंगे तो राजकुमार हिरानी की ये 4 फिल्में उस लिस्ट में शामिल होंगी। बिना इनकी फिल्मों के बॉलीवुड अधुरा होता।

    इतिहास रच चुकी हैं डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की ये बॉलीवुड फिल्में !

    फ़िलहाल राजकुमार संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ पर काम कर रहे हैं। फिल्म में संजय दत्त कि भूमिका रणबीर कपूर निभा रहे हैं। फिल्म अगले साल दस्तक देगी।